Page Loader
रॉयल एनफील्ड की 250cc बाइक्स में मिलेगा हाइब्रिड इंजन, इस कंपनी से चल रही वार्ता
रॉयल एनफील्ड की आगामी 250cc बाइक्स में हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड)

रॉयल एनफील्ड की 250cc बाइक्स में मिलेगा हाइब्रिड इंजन, इस कंपनी से चल रही वार्ता

May 21, 2025
09:58 am

क्या है खबर?

दिग्गज क्लासिक बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड अपनी बाइक्स में हाइब्रिड पावरट्रेन पेश करने की योजना पर काम कर रही है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी 'V' कोडनेम वाले अगली जनरेशन के 250cc प्लेटफॉर्म के लिए इंजन तकनीक का लाइसेंस लेने के लिए चीनी मोटरसाइकिल निर्माता CF मोटो के साथ चर्चा कर रही है। यह कदम सिर्फ एक नई बाइक के लिए इंजन देने के साथ भारत की बढ़ती ईंधन दक्षता अनिवार्यताओं को पूरा करने के लिए भी है।

साझेदारी 

दोनों के बीच होगी केवल तकनीकी साझेदारी 

सूत्रों ने संकेत दिया है कि CF मोटो से लिया जाने वाला इंजन कॉम्पैक्ट, बेहतर माइलेज देने वाला है और इसे हाइब्रिड अनुकूलनशीलता को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। इसकी तकनीक भले ही चीनी कंपनी से आई हो, लेकिन रॉयल एनफील्ड इसमें अपनी खासियत को बरकरार रखना चाहेगी। आगामी हाइब्रिड बाइक का चेसिस, सस्पेंशन और डिजाइन पूरी तरह से रॉयल एनफील्ड का होगा। दोनों कंपनियों के बीच यह केवल तकनीकी सहयोग के लिए किया गया गठबंधन है।

खासियत 

बाइक्स में क्या होंगी खासियत 

नए 250cc मॉडल रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से नीचे होंगे, जो पहली बार प्रीमियम बाइक खरीदने वालों और 100-150cc बाइक से अपग्रेड करने वाले ग्राहकों को लक्षित करेंगे। यह ABS, LED लाइटिंग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन जैसे आधुनिक टच के साथ क्लासिक स्टाइल में आएंगी। इसकी कीमत 1.25 लाख-1.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की संभावना है। बता दें, रॉयल एनफील्ड की CF मोटो से डील पर अंतिम निर्णय वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में होने की उम्मीद है।