डीलरशिप पर स्पॉट हुई CB200X, जल्द शुरू हो सकती है डिलीवरी
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारत में अपनी नई एडवेंचर CB200X बाइक को अगस्त के महीने में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस बाइक को अब होंडा रेडविंग डीलरशिप पर पहूंचाना शुरू कर दिया है और इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू होने वाली है। कंपनी की यह बाइक भारतीय बाजार के उपलब्ध दोपहिया वाहनों जैसे रॉयल एनफील्ड हिमालयन और हीरो एक्सपल्स 200 को कड़ी टक्कर दे सकती है। आइए जानते है इस बाइक के बारें में।
कैसा है बाइक का डिजाइन?
बाइक के डिजाइन की बात करें तो नई CB200X बाइक में V-शेप LED हेडलाइट और फ्रंट में नक्कल-गार्ड में टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं, बाइक को एक दमदार एडवेंचर बाइक का लुक प्रदान किया गया है । बाइक में ब्लॉक-पैटर्न टायर और हाई-सेट हैंडलबार दिए गए हैं जिससे राइडर इसे बिना थके लॉन्ग राइड्स का मजा ले सके। इसमें, स्टेप-अप स्प्लिट-स्टाइल सीट और टू-पीस पिलियन ग्रैब रेल दिए गए हैं। इस बाइक में तीन रंगो के विकल्प मिलेंगे।
मिलेगा 184.4cc का दमदार इंजन
होंडा CB200X बाइक होंडा हॉर्नेट 2.0 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। बाइक में 184.4cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, यह इंजन 8,500rpm पर 17bhp की पावर और 6,000rpm पर 16.1Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक का वजन 147 किलोग्राम है। कंपनी की मानें तो यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 40-45 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
इन फीचर्स से लैस होगी बाइक
कंपनी ने बाइक में कई फीचर्स दिए हैं, बाइक में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर उपलब्ध है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन और ब्लूटूथ जैसी सुविधाओं को सपोर्ट करता है। राइडर को तेज हवा से बचाने के लिए बाइक में विंडस्क्रीन भी दी गयी है। बाइक में हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, एक लॉन्ग ट्रेवल सस्पेंशन, और एक सिंगल चैनल ABS जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। सस्पेंशन के लिए, आगे की तरफ गोल्डन फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो शॉक यूनिट दिए गए हैं।
होंडा CB200X: कीमत
नई होंडा CB200X एडवेंचर बाइक को भारत में 1.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है। लॉन्चिंग के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है और जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है