भारत के राष्ट्रपति करते हैं मर्सिडीज की इस सबसे सुरक्षित कार में सफर
भारत के 15वें राष्ट्रपति के रुप में द्रौपदी मुर्मू को चुना गया है। नवनिर्वाचित महामहिम की आधिकारिक कार की चर्चा हर तरफ है। राष्ट्रपति को देश का पहला व्यक्ति कहा जाता है। इसलिये उनकी सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम किये जाते हैं। उनके आवागमन के लिए भारत में सबसे मजबूत और बेहतरीन क्षमता वाली कार 'मर्सिडीज-बेंज S600 पुलमैन गार्ड लिमोसिन' का इस्तेमाल किया जाता है। इस कार में जबरदस्त प्रतिरोधी क्षमता और विश्व स्तरीय सुरक्षा होती है।
आठ सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ लेती है यह कार
मर्सिडीज S600 पुलमैन गार्ड लंबाई में 5433mm, चौड़ाई में 1899mm और ऊंचाई में 1498mm है। इस कार का व्हीलबेस 3365mm है। इस लिमोसिन में 6.0 लीटर का V12 पेट्रोल इंजन होता है, जो 530bhp की पावर और 830Nm का टॉर्क बना सकता है। इसमें सात स्पीड DCT गियरबॉक्स दिया जाता है। इस कार की अधिकतम रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह केवल आठ सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
इस कार पर नहीं होता विस्फोटक का असर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की VVIP कार मर्सिडीज-बेंज S600 पुलमैन गार्ड एक ERV यानी विस्फोटक प्रतिरोधी वाहन है जिसमें VR9 स्तरीय सुरक्षा मिलती है। इसका मतलब है कि यह एक कवचधारी लग्जरी सैलून कार है, जो दो मीटर की दूरी से भी 15 किलो TNT विस्फोटक का सामना कर सकती है। AK-47 से दागी गई गोलियां इस लिमोसिन के शीशे या बॉडी को भेद नहीं सकती हैं। यह 7.62x51mm राइफल राउंड को भी झेल सकती है।
खराब से खराब स्थिति में भी काम करती है यह कार
यह कार खराब से खराब परिस्थिति में काम करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाओं से लैस होती है। इसके टायर पंक्चर होने या हवा निकलने की स्थिति में भी काम करते रहते हैं। इसमें एक सेल्फ-सीलिंग टैंक भी होता है जो फ्यूल टैंक के लीक होने या क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में खुद-ब-खुद लीकेज को रोक लेता है। इससे कार को आग लगने से बचाया जाता है। इस कार में आग बुझाने वाला सिस्टम भी लगा होता है।
क्या है इस दमदार कार की कीमत?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के राष्ट्रपति की लिमोसिन कार मर्सिडीज-बेंज S600 पुलमैन गार्ड की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है। यह लिमोसिन अपने शानदार लुक के साथ-साथ लग्जरी इंटीरियर और बेहतरीन फीचर्स के लिए जानी जाती है। इसके केबिन में बैठने का एहसास किसी लग्जरी सोफे पर बैठने से भी बेहतर होता है। किसी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में या गैस हमले से बचने के लिए इस कार में ऑक्सीजन देने की व्यवस्था भी होती है।