
कार का AC ठंडा नहीं कर रहा? जानिए कारण और समाधान
क्या है खबर?
गर्मी के दिनों में जब कार का AC ठंडक देने के बजाय गर्म हवा फेंकने लगे, तो परेशानी बढ़ जाती है। कई बार ऐसा अचानक सफर के बीच में होता है, जिससे ड्राइवर और यात्रियों को असुविधा होती है। लोग सोचते हैं कि शायद गैस खत्म हो गई होगी, लेकिन इसके पीछे और भी कई कारण हो सकते हैं। समय पर जांच और देखभाल से इस समस्या से बचा जा सकता है।
कारण
ये हो सकते हैं AC ठंडा न करने के कारण
अगर आपकी कार का AC ठीक से ठंडा नहीं कर रहा, तो इसके पीछे कुछ आम कारण हो सकते हैं। जैसे- गैस का कम होना या लीक हो जाना, कम्प्रेशर में खराबी आना, AC फिल्टर का गंदा होना, कूलिंग कॉइल का जाम होना या वायरिंग में दिक्कत आना। कभी-कभी फैन या ब्लोअर की गति कम होने पर भी हवा ठंडी नहीं लगती। इन कारणों की समय पर पहचान जरूरी होती है।
समाधान
गैस और फिल्टर की जांच जरूर कराएं
अगर AC ठंडा नहीं कर रहा है तो सबसे पहले AC गैस का प्रेशर चेक कराना चाहिए। कम गैस होने या लीक होने पर ठंडी हवा बंद हो जाती है। इसके अलावा, कैबिन फिल्टर अगर गंदा हो गया है तो हवा का प्रवाह रुक जाता है। कार को सर्विस स्टेशन ले जाकर गैस भरवाएं और फिल्टर को साफ या बदलवाएं। इससे AC की कूलिंग दोबारा पहले जैसी हो सकती है।
अन्य समाधान
कम्प्रेशर और वायरिंग की भी जांच जरूरी
कभी-कभी समस्या गैस या फिल्टर से नहीं, बल्कि AC कम्प्रेशर या इलेक्ट्रिकल सिस्टम से होती है। कम्प्रेशर के खराब होने पर ठंडी हवा बनती ही नहीं। वायरिंग या फ्यूज में खराबी हो तो भी AC ठीक से काम नहीं करता। ऐसे मामलों में किसी अनुभवी मैकेनिक से पूरी जांच कराएं। समय पर सही मरम्मत कराकर आप गर्मी के मौसम में फिर से ठंडी और आरामदायक ड्राइविंग का मजा ले सकते हैं।