कावासाकी वल्कन S बनाम रॉयल एनफील्ड मीटियोर 650, जानिए कौन-सी क्रूजर बाइक है बेहतर
क्लासिक बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड ने इस साल जनवरी में अपने फ्लैगशिप मॉडल सुपर मीटियोर 650 को 650cc क्रूजर मोटरसाइकिल सेगमेंट में रखा था। कावासाकी ने भी इस बाइक को टक्कर देने के लिए अपनी वल्कन S बाइक के 2023 वेरिएंट को देश में उतारा है। दोनों ही बाइक्स 650cc इंजन के साथ आती हैं। आइए बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी क्रूजर बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प है।
दोनों बाइक्स को मिला है क्रूजर लुक
रॉयल एनफील्ड मीटियोर 650 को रेट्रो-लुक मिला है। इसमें एक लंबी विंडस्क्रीन, कुशन बैकरेस्ट के साथ स्प्लिट-स्टाइल सीटें, चौड़ा हैंडलबार और एक साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। दूसरी तरफ कावासाकी की नई वल्कन S का लुक इसके मौजूदा मॉडल के समान ही है। इसमें सिंगल-पॉड LED हेडलैंप, ऐरो शेप मिरर, 14-लीटर स्लोपिंग फ्यूल टैंक, राइडर-ओनली सैडल, अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम, राउंडेड रियर फेंडर और स्लीक LED टेललैंप दिए गए हैं।
वल्कन S में मिलता है थोड़ा अधिक पावरफुल इंजन
नई कावासाकी वल्कन S बाइक में 649cc का 4-स्ट्रोक वाला DOHC लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7500rpm पर 59.9hp की अधिकतम पावर और 6600rpm पर 62.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। रॉयल एनफील्ड मीटियोर 650 बाइक में 648cc वाले पैरेलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो अधिकतम 47hp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों बाइक्स में 6-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है।
दोनों बाइक्स में मिलते हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा के लिए कावासाकी वल्कन S और रॉयल एनफील्ड मीटियोर 650 बाइक में बेहतर ब्रेकिंग और हैंडलिंग के लिए डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। वल्कन S में 41mm के टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स मिलते हैं, जबकि सुपर मीटियोर 650 के फ्रंट में 43mm इनवर्टेड फोर्क्स दिए गए हैं। दोनों बाइक्स में रियर एंड पर ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर यूनिट्स मिलते हैं।
रॉयल एनफील्ड मीटियोर 650 है आपके लिए बेहतर विकल्प
कावासाकी वल्कन S को भारतीय बाजार में 7.1 लाख (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। दूसरी तरफ रॉयल एनफील्ड मीटियोर 650 के एस्ट्रल मॉडल की कीमत 3.49 लाख रुपये, इंटरस्टेलर की कीमत 3.64 लाख रुपये और रेंज-टॉपिंग सेलेस्टियल टूरर मॉडल की कीमत 3.79 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है। रॉयल एनफील्ड मीटियोर 650 सस्ती है और इसमें वल्कन S के समान ही फीचर्स मिलते हैं। इस वजह से हमारा वोट रॉयल एनफील्ड मीटियोर 650 को जाता है।