चीनी कंपनी की यह SUV पानी पर भी दौड़ेगी, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD की यांगवांग U8 सड़क पर दौड़ने के साथ पानी पर भी दौड़ सकती है। यह एक सीरीज हाइब्रिड, बॉडी-ऑन-फ्रेम, ट्रू-ब्लू ऑफ-रोडिंग SUV है, जाे पानी पर 2.9 किमी/घंटा की गति से तैर सकती है। इतना ही नहीं इसमें क्रेब वाकिंग और टैंक टर्न की भी क्षमता है। यह BYD के e4 प्लेटफॉर्म पर आधारित 5.3 मीटर से अधिक लंबी SUV है, जिसका शक्तिशाली इंजन और प्रदर्शन किसी के भी होश उड़ा देंगे।
बाढ़ की स्थिति में मिलेगी सुरक्षा
BYD यांगवांग U8 का डिजाइन पानी पर तैरने के हिसाब से तैयार किया गया है। यह पानी पर 30 मिनट तक 2.9 किमी/घंटा की अधिकतम गति से चल सकती है। लेटेस्ट कार अचानक से बाढ़ या मुश्किल ऑफ-रोड स्थितियों से बाहर निकलने में कारगर साबित होगी। इसमें इंटेलिजेंट हाइड्रोलिक बॉडी कंट्रोल सिस्टम भी है, जो इसे 150mm तक उठा सकता है। यह अलग-अलग पहिये की गति को कंट्रोल करके 360-डिग्री पर घूम सकती है।
3.6 सेकेंड में पकड़ लेती है 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार
यांगवांग U8 में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो सीधे पहियों को नहीं चलाता है, बल्कि ऑनबोर्ड 49kWh बैटरी पैक को चार्ज करता है। यह बैटरी 4 इलेक्ट्रिक मोटरों को पावर देती है और इसकी रेंज 180 किलोमीटर है, लेकिन इंजन से चार्ज होकर 1,000 किलोमीटर तक पहुंच जाती है। यह 200 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 3.6 सेकेंड लेती है। BYD ने इसकी कीमत CNY 1,098,000 (करीब 1.24 करोड़ रुपये) रखी है।