Page Loader
BYD भारत में 10 जुलाई को लॉन्च करेगी नई इलेक्ट्रिक कार, टीजर किया जारी 
BYD भारत में 10 जुलाई को नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी (तस्वीर: इंस्टा/byd.india)

BYD भारत में 10 जुलाई को लॉन्च करेगी नई इलेक्ट्रिक कार, टीजर किया जारी 

Jul 06, 2024
02:51 pm

क्या है खबर?

चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD भारतीय बाजार में 10 जुलाई को नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर उसने सोशल मीडिया पर एक नया टीजर जारी किया है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी BYD अट्टो-3 का छोटी बैटरी पैक के साथ एक नया एंट्री-लेवल वेरिएंट पेश कर सकती है। इसके अलावा, लागत कम करने के लिए कार निर्माता कुछ सुविधाओं को हटा सकता है, हालांकि, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

कटौती 

फीचर्स में की जा सकती है कटौती 

अट्टो-3 के नए वेरिएंट का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान ही हाेगा। इसमें रोटेटिंग 12.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 5-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग से लैस है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार में पावर्ड फ्रंट सीट्स और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाएं दी गई हैं। सुरक्षा के लिए ADAS तकनीक से लैस है। किफायती बनाने के लिए इनमें से ADAS और पैनोरमिक सनरूफ जैसी कुछ सुविधाएं हटाए जाने की संभावना है।

बैटरी 

530 किलाेमीटर से कम मिलेगी रेंज 

जानकारी के मुताबिक नए अट्‌टो-3 वेरिएंट को छोटे 50kWh बैटरी पैक से लैस किया जाएगा। वर्तमान में यह 60.48kWh की बैटरी के साथ आती है। यह एक बार फुल चार्ज करने पर 521 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। संभावना है कि छोटी बैटरी के कारण आगामी वेरिएंट की रेंज मौजूदा से थोड़ी कम होगी। इसकी कीमत MG ZS EV के टॉप-एंड वेरिएंट (25.20 लाख रुपये) के लभगभग बराबर 26 लाख रुपये के आस-पास रहने की उम्मीद है।