
BYD ने लग्जरी स्पोर्ट्स कार पेश कर मचाई सनसनी, कई धांसू तकनीकों से है लैस
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक कार बिक्री में टेस्ला को पछाड़ चुकी चीनी कंपनी BYD ने अब लग्जरी स्पोर्ट्स कार पेश कर सनसनी मचा दी है।
इसे ऑटो शंघाई में कंपनी के प्रीमियम ब्रांड डेंजा के तहत लाया गया।
डेंजा Z एक चमकदार गहरे नीले रंग का 4-सीटर कूपे है, जो BYD की नवीनतम तकनीकों से सुसज्जित है, जिसे भविष्य में अन्य डेंजा मॉडल्स में भी पेश किए जाने की उम्मीद है। साथ ही यह पोर्शे 911 से मुकाबला करेगी।
लुक
ऐसा है डेंजा Z का लुक
एक्सटीरियर की बात करें तो डेंजा Z का रुख झुका हुआ और स्पोर्टी है। इसमें एक बोल्ड फ्रंट लिप और शार्प हेडलाइट्स हैं, जो इसे एक दमदार लुक देते हैं। इसके हार्डटॉप और कन्वर्टिबल दोनों वर्जन पेश किए जाएंगे।
2 दरवाजे वाली कूपे का बॉडी आयाम कॉम्पैक्ट है, जिसका केबिन B-पिलर से संकरा और पिछले पहियों पर एक मस्कुलर आकार बनता है।
यह बिना फ्रेम वाली खिड़कियों, छिपे दरवाजे के हैंडल और बड़े आकार के पहियों के साथ आती है।
फीचर
गाड़ी में मिलती हैं ये खास सुविधाएं
पारंपरिक ICE स्पोर्ट्स कारों से अलग डेंजा Z में एडवांस्ड AI एल्गोरिदम से संचालित स्टीयर-बाय-वायर सिस्टम है। यह सड़कों पर स्मूथ और बेहतर हैंडलिंग अनुभव प्रदान करता है।
इसके अलावा यह एक फोल्डेबल स्टीयरिंग व्हील से लैस है, जो टकराव के दौरान अतिरिक्त जगह बनाकर सुरक्षा बढ़ाता है।
इसमें डिसूस-M सिस्टम लगा होगा, जो सड़क की स्थितियों के आधार पर समायोजन करने में सक्षम है। इसकी कीमत 42,000 डॉलर (करीब 35.70 लाख रुपये) से अधिक हो सकती है।