BYD सीलियन 7 भारत में कल होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा
क्या है खबर?
चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD कल (17 फरवरी) भारत में अपनी सीलियन 7 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV को 2 वेरिएंट्स- प्रीमियम और परफॉर्मेंस में पेश किया जाएगा, जिनमें दोनों समान फीचर्स से लैस हैं।
यह 4 रंगों- अटलांटिस ग्रे, कॉसमॉस ब्लैक, ऑरोरा व्हाइट और शार्क ग्रे में आएगी। गाड़ी के लिए 70,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुकिंग पहले से ही चल रही है और डिलीवरी 7 मार्च से शुरू होगी।
एक्सटीरियर
ऐसा होगा कार का लुक
लुक की बात करें तो सीलियन 7 का फेसिया BYD सील से प्रेरित दिखता है। इसमें क्लोज्ड ग्रिल, LED हेडलाइट्स के साथ बंपर पर शार्प कट आक्रामक लुक देते हैं।
लेटेस्ट कार के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और पीछे लाल ब्रेक कैलिपर, पीछे ढलानदार छत इसे SUV-कूपे जैसा लुक देता है। इसमें फ्लश दरवाजे के हैंडल इलेक्ट्रॉनिक रूप से खुलते हैं।
इसके अलावा गाड़ी में रूफ-माउंटेड स्पॉइलर के साथ दूसरा लिप-माउंटेड स्पॉइलर, रैप-अराउंड कनेक्टेड टेललैंप और पीछे मोटा बंपर शामिल हैं।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस होगी सीलियन 7
BYD सीलियन 7 में ऑडियो और ADAS कंट्रोल के साथ एक हीटेड 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जर और 2 कप होल्डर के साथ ड्राइव मोड सिलेक्टर की सुविधा है।
केबिन में हवादार फ्रंट सीट्स, 15.6-इंच की घूमने वाली टचस्क्रीन और 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है।
इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और रियर वेंट के साथ ड्यूल-जोन ऑटो AC भी मिलता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए 11 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और ADAS सुविधाएं शामिल हैं।
बैटरी पैक
इतनी रेंज देगी यह इलेक्ट्रिक कार
इलेक्ट्रिक कार 82.56kWh बैटरी पैक से लैस है, जो एक बार चार्ज करने पर प्रीमियम वेरिएंट में रियर-व्हील ड्राइव (RWD) के साथ 567 किलोमीटर की रेंज देता है।
परफॉर्मेंस वेरिएंट ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सेटअप के साथ 542 किलोमीटर की रेंज देता है। यह सेटअप क्रॉसओवर को केवल 4.5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम बनाता है।
इसकी शुरुआती कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। यह हुंडई आयोनिक-5 और किआ EV6 से मुकाबला करेगी।