BYD सीलियन 7 की भारत में लॉन्चिंग की हुई पुष्टि, इससे पहले यहां होगी प्रदर्शित
क्या है खबर?
चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV सीलियन 7 को पहली तिमाही के दौरान भारत में लॉन्च की पुष्टि की है। इससे पहली गाड़ी को 17 जनवरी को भारत मोबिलिटी एक्सपो में पेश किया जाएगा।
BYD सीलियन 7 चीन और यूरोप जैसे बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध लोकप्रिय इलेक्ट्रिक SUV है।
यह भारतीय बाजार में कंपनी की BYD अट्टो-3, सील EV सेडान और हाल ही लॉन्च हुई ईमैक्स 7 के बाद चौथा वाहन होगा।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है सीलियन 7
BYD सीलियन 7 के लुक की बात करें तो इसमें निचले सिरे की ओर फैले DRL के साथ कोणीय फ्रंट हेडलैंप मिलते हैं, जो सील और सील U जैसे मॉडल्स से मिलता-जुलता है।
पिछली विंडस्क्रीन के नीचे छोटा बूट डेक, रियर डिफ्यूजर के साथ-साथ पूरी चौड़ाई में फैले टेललैंप मिलते हैं।
केबिन में फ्रीस्टैंडिंग 15.6-इंच घुमावदार टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हीटिंग और वेंटिलेशन के साथ सीट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, हेड-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ की सुविधा है।
बैटरी पैक
ऐसे है गांड़ी के बैटरी विकल्प
यूरोप में सीलियन 7 को 2 बैटरी पैक- 82.5kWh और 91.3kWh विकल्पों में पेश किया है। यह गाड़ी 456 से 502 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इसमें सिंगल और ड्यूल-मोटर का विकल्प दिया है।
सुरक्षा के लिए गाड़ी में ADAS सूट मिलता है, जिसमें एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, आगे की टक्कर की चेतावनी, पीछे की टक्कर की चेतावनी, फ्रंट क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, फ्रंट क्रॉस-ट्रैफिक ब्रेक जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।