BYD सीगल सोडियम-आयन बैटरी पैक के साथ आई सामने, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद
BYD ने वैश्विक बाजारों के लिए अपनी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार BYD सीगल को पेश कर दिया है। वर्तमान में यह चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस साल के अंत तक इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार को भारतीय बाजार में उतार सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार को BYD के ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर बनाया गया है और इसमें सेगमेंट-फर्स्ट 30kWh की सोडियम-आयन बैटरी पैक को जोड़ा गया है।
कैसा है BYD सीगल EV का लुक?
डिजाइन की बात करें तो BYD सीगल EV को आकर्षक लुक मिला है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार में एक तराशा हुआ हुड, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ एंगुलर प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, एक क्लोज-ऑफ ग्रिल, एक बड़ा एयर डैम, ब्लैक-आउट B-पिलर, ORVMs, एक "फ्लोटिंग रूफ" डिजाइन और 5-स्पोक एलॉय व्हील दिए गए हैं। इस EV के पिछले हिस्से में कनेक्टेड LED टेललैंप्स, रूफ माउंटेड स्पॉइलर और डिफ्यूजर भी दिया गया है।
405 किलोमीटर की रेंज देगी यह गाड़ी
BYD सीगल इलेक्ट्रिक वाहन को पावर देने के लिए इसमें एक 74hp का फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 30kWh सोडियम-आयन बैटरी पैक या 38kWh ब्लेड-टाइप बैटरी पैक से जुड़ी है। ये दोनों पावरट्रेन क्रमशः 305 और 405 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम हैं। इस गाड़ी में फास्ट चार्जिंग तकनीक को भी जोड़ा गया है। इसकी मदद से इसे 40 मिनट में लगभग 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
इन फीचर्स से लैस है BYD सीगल EV
अंदर की तरफ BYD सीगल EV में नए डिजाइन के साथ बड़ा 5-सीटर केबिन दिया गया है। इस EV में एक डुअल-टोन डैशबोर्ड, प्रीमियम फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, एक वायरलेस चार्जिंग पैड, दो कपहोल्डर्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक फ्लैट-बॉटम मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एक फुल-कलर 5.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ 12.8-इंच का रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, ABS और EBD जैसे फीचर्स मिलते हैं।
क्या होगी BYD सीगल EV की कीमत?
भारतीय बाजार में BYD सीगल EV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। चीन में इस गाड़ी की कीमत 7.8 लाख रुपये के आस-पास है।
भारत में उपलब्ध है कंपनी की BYD अट्टो-3 इलेक्ट्रिक कार
BYD ने पिछले साल नवंबर में अपनी BYD अट्टो-3 इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। अब तक इसकी 4,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। कंपनी के अनुसार, इस कार ने पहले महीने में बुकिंग में 2,000 का आंकड़ा पार कर लिया था। यह एक बेहद ही सुरक्षित इलेक्ट्रिक गाड़ी है और क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार रेटिंग मिली है। यह प्रति चार्ज 521 किलोमीटर की रेंज देती है।