
BYD ने नया फास्ट-चार्जिंग सिस्टम किया लॉन्च, 5 मिनट चार्ज पर मिलेगी 400 किलोमीटर की रेंज
क्या है खबर?
चीन की इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी बिल्ड योर ड्रीम्स (BYD) ने 1,000 किलोवाट की चार्जिंग स्पीड वाला 'सुपर ई-प्लेटफॉर्म' लॉन्च किया है, जिससे कारें केवल 5 मिनट के चार्ज में 400 किलोमीटर तक चल सकेंगी।
यह टेस्ला के सुपरचार्जर से दोगुनी तेज है। कंपनी पूरे चीन में 4,000 से अधिक फास्ट-चार्जिंग स्टेशन बनाएगी।
BYD ने यह कदम EV अपनाने को बढ़ावा देने और पेट्रोल वाहनों की तरह चार्जिंग प्रक्रिया को तेज बनाने के लिए उठाया है।
चुनौती
टेस्ला के लिए बढ़ी चुनौती
BYD के नए चार्जिंग सिस्टम से पहले से संघर्ष कर रही टेस्ला पर दबाव बढ़ेगा।
टेस्ला का स्टॉक हाल ही में 15 प्रतिशत गिर गया, और कंपनी अपने बिक्री लक्ष्य पूरे नहीं कर पाई है। एलन मस्क के स्वायत्त वाहनों के वादे भी अधूरे हैं।
BYD और अन्य चीनी कंपनियां किफायती EV पेश कर रही हैं, जिससे टेस्ला को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। वॉल स्ट्रीट पर टेस्ला के शेयर लगातार 8 हफ्तों से गिर रहे हैं।
योजना
BYD की विस्तार योजना
BYD के हान L सेडान और टैंग L SUV में यह नई चार्जिंग तकनीक उपलब्ध होगी, जिनकी शुरुआती कीमत लगभग 32.30 लाख रुपये होगी।
अब तक, BYD के ग्राहक अन्य कंपनियों की चार्जिंग सुविधाओं पर निर्भर थे, लेकिन अब कंपनी अपना चार्जिंग नेटवर्क विकसित कर रही है।
चीन में टेस्ला और अन्य EV कंपनियां पहले ही चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर रही हैं, लेकिन BYD के नए प्रयास उसे इस बाजार में मजबूत स्थिति दिला सकते हैं।