चीनी कंपनी BYD कर रही भारत में कारखाना खोलने की तैयारी, टेस्ला को देगी टक्कर
क्या है खबर?
चीन की BYD कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी निर्माण का कारखाना लगाने की तैयारी कर रही है।
इसके लिए EV निर्माता ने हाल ही में 100 करोड़ डॉलर (करीब 82,000 करोड़ रुपये ) का निवेश करने का एक प्रस्ताव भारतीय नियामकों को पेश किया है।
रॉयटर्स के मुताबिक, चीनी कंपनी इस फैक्ट्री के लिए हैदराबाद की मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के साथ हाथ मिलाने की योजना बना रही है।
टेस्ला
कंपनी इसलिए उठा रही ये कदम
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की देश में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की हैचबैक से लेकर लग्जरी कारों की विस्तृत रेंज को उतारने की योजना है।
कंपनी के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो अमेरिका को छोड़कर BYD की दुनियाभर के प्रमुख ऑटोमोबाइल बाजारों में उपस्थिति हो जाएगी।
BYD का भारतीय बाजार में प्रवेश टेस्ला के साथ सीधे मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि एलन मस्क की कंपनी भी यहां कारखाना खोलना चाहती है।