BYD भारत में प्लांट लगाने की बना रही योजना, जानिए कब शुरू होगा काम
क्या है खबर?
चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD भारत में एक प्लांट लगाने की योजना बना रही है। चर्चा है कि इसको लेकर कंपनी रिलायंस समूह और अडाणी ग्रुप के साथ बातचीत कर रही है।
कंपनी की भारतीय शाखा से जुड़े एक अधिकारी ने यह संकेत दिए हैं। हालांकि, यहां नई फैक्ट्री का काम 2025 से पहले शुरू नहीं होगा।
ऐसे में कंपनी तब तक यहां अपने पोर्टफोलियो के विस्तार और ब्रांड के प्रचार पर ध्यान केंद्रित करेगी।
बयान
प्लांट काे लेकर कंपनी ने क्या कहा?
BYD इंडिया में इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स (EPV) बिजनेस के प्रमुख राजीव चौहान ने ऑटोकार प्रोफेशनल से बातचीत में कहा, "BYD पूर्ण पैमाने पर निर्माण शुरू करने की इच्छुक है।"
उन्होंने आगे कहा, "जब तक इसे अंतिम रूप नहीं दिया जाता, हम भारतीय उपभोक्ताओं के लिए वैश्विक उत्पादों की पेशकश जारी रखेंगे।"
वर्तमान में, कंपनी तमिलनाडु में एक छोटा असेंबली बेस संचालित करती है, लेकिन होमोलोगेशन समस्या के चलते उसे अपनी गाड़ियां कंपलीट बिल्ट यूनिट के रूप में लानी पड़ती है।
डीलरशिप
डीलरशिप नेटवर्क का करेगी विस्तार
स्थानीय स्तर पर कारखाना नहीं होने के कारण BYD इंडिया की बिक्री कम है। पिछले साल कंपनी ने 2,300 से अधिक गाड़ियां बेची हैं और इस साल अब तक बिक्री 2,000 को पार कर गई है।
कार निर्माता का अगले 2 सालों के भीतर सालाना 10,000 इलेक्ट्रिक कार बेचने का लक्ष्य है।
पोर्टफोलियो में विस्तार के साथ कंपनी अपना डीलरशिप नेटवर्क भी बढ़ा रही है। अगले साल डीलरशिप को 27 से बढ़ाकर 47 आउटलेट करने की योजना है।