BYD भारत में ला रही नई ईमैक्स 7 इलेक्ट्रिक MPV, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD ने भारतीय बाजार में जल्द एक और इलेक्ट्रिक कार ईमैक्स 7 लॉन्च करने की घोषणा की है। इसको लेकर कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है। इसे मौजूदा BYD e6 का फेसलिफ्ट मॉडल माना जा रहा है और अन्य वैश्विक बाजारों में M6 नाम से बेचा जाता है। आगामी इलेक्ट्रिक MPV में कॉस्मेटिक बदलावों के अलावा मौजूदा e6 के 5-सीटर केबिन की तुलना में 7 लोगों के बैठने की क्षमता मिलेगी।
BYD e6 फेसलिफ्ट में मिलेंगे ये बदलाव
ईमैक्स 7 में अपडेटेड BYD लोगो के साथ एक नई ग्रिल और LED हेडलाइट्स का नया सेट मिलेगा, जबकि नीचे के बंपर में भी बदलाव किया है। इसके साथ ही नए 10-स्पोक अलॉय व्हील और पीछे की तरफ नया कनेक्टेड LED टेल लैंप सेटअप होगा। लेटेस्ट कार के केबिन में सीट्स की एक अतिरिक्त पंक्ति जोड़ी गई है। इसके अलावा एक घूमने वाली बड़ी 12.8-इंच टचस्क्रीन, एक नया स्टीयरिंग व्हील और एक अपडेटेड ड्राइव सिलेक्टर भी मिलेगा।
ऐसा हो सकता है EV का पावरट्रेन
ईमैक्स 7 में वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और एक पावर्ड टेलगेट जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। इसमें 71.8kWh बैटरी पैक दिया जाएगा, जो मोटर के साथ 150ps की पावर और 310Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में 530 किलोमीटर की रेंज देती है, लेकिन भारत-स्पेक की रेंज अलग होने की उम्मीद है। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत मौजूदा e6 की 29.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।