BYD eMax 7 के लिए आज से शुरू हुई बुकिंग, जानिए कब होगी लॉन्च
BYD ने eMax 7 के लिए भारत में आज (21 सितंबर) से बुकिंग शुरू कर दी है। इसे अधिकृत डीलर और वेबसाइट के माध्यम से 51,000 रुपये में बुक किया जा सकता है। कंपनी 8 अक्टूबर तक बुकिंग कराने वाले पहले 1,000 ग्राहकों के लिए कई ऑफर भी दे रही है। इसके तहत 25 मार्च, 2025 तक eMax 7 की डिलीवरी पाने वालों को 51,000 रुपये तक के फायदों के साथ 7kW और 3kW का होम चार्जर फ्री मिलेगा।
इन सुविधाओं के साथ आएगी eMax 7
e6 का फेसलिफ्ट मॉडल eMax 7 अंतरराष्ट्रीय बाजार में कई सुविधाओं के साथ आता है, जिसमें ऐपल कारप्ले/एंड्रायड ऑटो के साथ 12.8-इंच का घूमने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। साथ ही लेटेस्ट कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स, एक वायरलेस फोन चार्जर भी शामिल होगा। इसके अलावा एक इलेक्ट्रॉनिक रूप से संचालित टेलगेट, 6 एयरबैग, ESC, EBD के साथ ABS, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और ADAS जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
530 किलोमीटर से ज्यादा देगी रेंज
eMax 7 की इलेक्ट्रिक मोटर का आउटपुट मौजूदा मॉडल की तुलना में बढ़कर 150PS और 310Nm हो गया है, जो पहले से 130Nm और 56ps ज्यादा है। बैटरी पैक पहले के समान 71.8kWh क्षमता का होगा, जो एक बार चार्ज करने पर इसे 530 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में मदद करेगा। इस इलेक्ट्रिक कार कीमत का खुलासा 8 अक्टूबर को लॉन्च के समय होगा, लेकिन यह मौजूदा मॉडल की शुरुआती 29.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।