
भारत में लॉन्च हुई BYD e6 इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी 522 किलोमीटर की रेंज
क्या है खबर?
अरबपति वॉरेन बफे द्वारा सपोर्ट की गई चीनी ऑटोमेकर BYD ने भारत में अपनी e6 MPV कार को लॉन्च कर दिया है।
यह कार अभी आठ शहरों- बेंगलुरु, दिल्ली-NCR, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई, विजयवाड़ा, कोच्चि और अहमदाबाद में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
कार को स्पोर्टी डिजाइन और कई सुविधाओं वाले केबिन के साथ लॉन्च किया गया है।
यह कार इलेक्ट्रिक पावरट्रेन द्वारा संचालित की जाती है और एक बार चार्ज करने पर 522 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
डिजाइन
कैसा है कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो BYD e6 में मस्कुलर बोनट, क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल, तट्राइएंगुलर एयर वेंट और LED हेडलाइट्स दिए गए हैं।
कार के साइड में ब्लैक-आउट ऐरो कट, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, शार्प बॉडी लाइन्स और मल्टी-स्पोक व्हील्स दिए गए हैं।
इसके शार्क-फिन एंटीना, एक रूफ-माउंटेड स्टॉप लाइट, एक विंडो वाइपर और क्रोम ट्रिम से जुड़े रैप-अराउंड LED टेललैम्प्स MPV के पिछले हिस्से को आकर्षित लुक प्रदान करते हैं।
पावर
कार की मोटर के बारे में मिली है ये जानकारी
जानकारी के लिए बता दें कि BYD e6 में एक इलेक्ट्रिक मोटर और 71.7kWh का बैटरी पैक दिया गया है।
फास्ट चार्जिंग की मदद से इस बैटरी को मात्र 35 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
कार का यह सेटअप 94hp की पावर और 180Nm का टार्क जनरेट करता है।
कार की टॉप-स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह प्रति चार्ज 522 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है।
केबिन
इन फीचर्स से लैस कार का केबिन
BYD e6 में एक बड़ा 5-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें एक एयर फिल्टर, 6-वे एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, लेदर अपहोल्स्ट्री और 3-स्पोक फ्लैट-बॉटम मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए गए है।
कार के केबिन में ब्लूटूथ और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करने वाला एक 10.1-इंच रोटेटेबल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया गया है।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग और एक इंटेलिजेंट ब्रेक कंट्रोल सिस्टम दिया गया है।
जानकारी
क्या है इस कार की कीमत?
भारत में BYD e6 की शुरुआती कीमत 29.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस MPV को तीन साल या 1.25 लाख किलोमीटर की वारंटी के साथ पेश किया जा रहा है।