BYD e6 फेसलिफ्ट भारत में जल्द देगी दस्तक, इन बदलावों के साथ आएगी
चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD भारतीय बाजार में अपनी अपडेटेड e6 MPV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस गाड़ी को वैश्विक स्तर पर इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था। BYD e6 फेसलिफ्ट नए डिजाइन, फीचर अपडेट और पावरट्रेन में मामूली बदलाव के साथ आएगी। इसमें नए LED हेडलैंप और LED DRLs के साथ आगे-पीछे नए बंपर और साटन फिनिश के साथ ग्रिल, नए अलॉय व्हील, टेललाइट्स को एक नया LED सिग्नेचर भी मिलेगा।
इन सुविधाओं के साथ आएगी e6 फेसलिफ्ट
BYD e6 फेसलिफ्ट के केबिन में बड़ा 12.8-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया स्टीयरिंग व्हील, नया गियर सिलेक्टर डायल और ड्यूल वायरलेस मोबाइल चार्जर की सुविधा मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय-स्पेक में यात्रियों के आराम को ध्यान में रखते हुए पैनोरमिक सनरूफ, हवादार फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, पावर्ड टेलगेट और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया है। अभी यह कहना मुश्किल है कि विदेशों में बिकने वाली इस इलेक्ट्रिक कार की ये सुविधाएं भारतीय-स्पेक मॉडल में मिलेंगी या नहीं।
नई e6 मौजूदा मॉडल से ज्यादा देगी रेंज
आगामी e6 के अंतरराष्ट्रीय-स्पेक में 55.4kWh और 71.8kWh बैटरी विकल्प मिलते हैं, जबकि भारतीय मॉडल में केवल 71.7kWh बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। फेसलिफ्ट मॉडल में अधिक पावर और टॉर्क आउटपुट देने के लिए कंपनी ने पावरट्रेन को अपडेट किया है। यह मौजूदा मॉडल (94bhp/180Nm) की तुलना में ज्यादा 204bhp की पावर और 310Nm टॉर्क पैदा करेगी। इसकी रेंज भी 500 से बढ़कर 530 किलोमीटर होगी। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की 29.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहेगी।