
BYD डेंजा Z9 GT का भारत में कराया पटेंट, जानिए क्या मिलती हैं इसमें सुविधाएं
क्या है खबर?
चीनी कंपनी BYD भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के प्रयास में जुटी है। इसी रणनीति के तहत वह अपनी प्रमुख SUV को लाने की योजना बना रही है।
इसके लिए उसने डेंजा Z9 GT का पेटेंट करा रहा है, जो एक एस्टेट या शूटिंग ब्रेक वाहन है।
गाड़ी का इलेक्ट्रिक वर्जन 630 किलोमीटर की रेंज के साथ 3.4 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है।
आइये जानते हैं BYD डेंजा Z9 GT में क्या मिलेगा।
एक्सटीरियर
ऐसा है गाड़ी का लुक
डेंजा Z9 GT में ढलान वाली छत के साथ आकर्षक लुक मिलता है, जिसमें लिफ्ट-अप हैचबैक स्टाइल टेलगेट के साथ 5-डोर फॉर्म फैक्टर है।
इसमें स्वूपिंग लाइंस और लंबे लाइटिंग एलिमेंट्स, फ्लश डोर हैंडल्स, लंबा बोनट, स्लोपिंग रूफलाइन, स्प्लिट रूफ स्पॉयलर, डिफ्यूजर, रैपअराउंड टेललाइट्स, बड़े अलॉय व्हील्स दिए हैं।
डायमेंशन की बात करें तो इसके प्लगइन हाइब्रिड (PHEV) वर्जन की लंबाई 5,195mm, चौड़ाई 1,990mm, ऊंचाई 1,500mm की व्हीलबेस 3,125mm है। इसका इलेक्ट्रिक वर्जन थोड़ा छोटा है, जिसकी लंबाई 5,180mm है।
इंटीरियर
इन सुविधाओं से लैस है डेंजा Z9 GT
इंटीरियर की बात करें तो लेटेस्ट कार में 5 डिस्प्ले- 17.3-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 13.2-इंच की इंस्ट्रूमेंटेशन स्क्रीन, पैसेंजर के लिए 13.2-इंच की स्क्रीन, डोर ट्रिम पर 2 डिस्प्ले के साथ 50-इंच का हेड-अप डिस्प्ले भी है।
गाड़ी में इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड दरवाजे, सभी सीट्स इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड, हीटेड, वेंटिलेटेड और मसाज की सुविधा से लैस हैं।
इसमें बड़ी पैनोरमिक सनरूफ, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, रियर प्राइवेसी ग्लास, वायरलेस चार्जिंग पैड, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, आगे-पीछे रेफ्रिजरेटर भी शामिल हैं।
पावरट्रेन
ऐसे हैं गाड़ी के पावरट्रेन विकल्प
इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में 100kWh की बैटरी और ट्रिपल मोटर्स हैं, जो 952bhp की पावर देती हैं। चीन में इसकी कीमत 3.84 लाख युआन (करीब 46.25 लाख रुपये) है।
इसके बेस PHEV वर्जन में 2.0-लीटर IC इंजन के साथ 38.51kWh ब्लेड बैटरी पैक है।
यह 201 किलोमीटर की इलेक्ट्रिक के साथ कुल 1,100 किलोमीटर की रेंज देता है और 3.6 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी कीमत 3.34 लाख युआन (लगभग 40 लाख रुपये) है।