BYD अट्टो-3 का नया वेरिएंट इस महीने हो सकता है लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा बदलाव
चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD भारतीय बाजार में जुलाई के अंत में अट्टो-3 का नया वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। BYD इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक केत्सु झांग ने लिंक्डइन पोस्ट में इसके संकेत दिए हैं। इसके अलावा डीलर सूत्रों ने खुलासा किया है कि यह अट्टो-3 इलेक्ट्रिक SUV के लिए एक नया एंट्री-लेवल वेरिएंट होगा। कुछ डीलर्स आगामी बेस वेरिएंट के लिए अनौपचारिक तौर पर बुकिंग भी ले रहे हैं।
इन सुविधाओं के साथ आती है अट्टो-3
BYD अट्टो-3 के बेस वेरिएंट के बारे में कार निर्माता ने आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की है। संभावना है कि इसका डिजाइन और अधिकांश फीचर मौजूदा मॉडल के समान ही होंगे। मौजूदा मॉडल रोटेटिंग 12.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 5-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग से लैस है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार में पावर्ड फ्रंट सीट्स और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।
बेस वेरिएंट में मिलेगा छोटा बैटरी पैक
अट्टो-3 बेस वेरिएंट में मौजूदा मॉडल (60kWh) की तुलना में एक छोटा 50kWh बैटरी पैक मिलने की संभावना है, जो 480 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी। इसे मौजूदा मॉडल के समान 204ps की पावर और 310Nm का टॉर्क पैदा करने वाली मोटर से जोड़ा जाएगा। गाड़ी के एंट्री-लेवल वेरिएंट से ADAS जैसी सुविधा को हटाया जा सकता है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की 33.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रहने की संभावना है।