BYD अट्टो-3 ने भारत में दी दस्तक, 34 लाख रुपये में खरीद सकेंगे ये दमदार SUV
दुनिया की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी BYD ने अक्टूबर में अपनी दूसरी गाड़ी अट्टो-3 लॉन्च की थी। अब इसकी कीमतें भी सामने आ गई हैं। यह SUV 60.48kWh बैटरी पैक से लैस है। एक बार चार्ज करने पर यह 521 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी। कंपनी ने इस कार की बुकिंग पिछले महीने ही शुरू की थी और अब तब इसकी 1,500 यूनिट्स बुक भी हो चुकी हैं।
कैसा है BYD अट्टो-3 का डिजाइन?
BYD अट्टो-3 में स्लीक हेडलैम्प्स, क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, फंकी अलॉय व्हील्स, क्रोम-लाइनेड विंडो, स्लोपिंग रूफलाइन और कनेक्टेड टेल लैंप्स के साथ एक स्पोर्टी प्रोफाइल है। प्रमुख विशेषताओं में पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक अनलॉक टेलगेट, रूफ रेल और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ORVMs शामिल हैं। वहीं, इसके पीछे की तरफ शार्क-फिन एंटीना, एक रूफ-माउंटेड स्टॉप लाइट, विंडो वाइपर और क्रोम ट्रिम से जुड़े रैप-अराउंड LED लाइटिंग सेटअप इस SUV को आकर्षित लुक प्रदान करते हैं।
521 किलोमीटर की रेंज देगी अट्टो-3
पावरट्रेन की बात करें तो यह SUV 60.48kWh बैटरी पैक से लैस है, जो अधिकतम 200Nm की पावर और 310Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह कार मात्र 7.3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। फास्ट चार्जिंग की मदद से इस SUV को मात्र 35 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स भी हैं।
केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक कार में अपमार्केट केबिन दिया गया है। इसमें 12.8 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, इलेक्ट्रिक पावर असिस्टेड स्टीयरिंग व्हील, 8 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, USB C, USB A पोर्ट और सिंथेटिक लेदर सीट दी जा सकती है। अन्य फीचर्स के रूप में इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और इलेक्टॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
5-स्टार सेफ्टी रेटिंग पा चुकी है यह SUV
यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 5-स्टार अंक मिले हैं। एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में BYD अट्टो-3 ने 38 में से 34.7 अंक प्राप्त करते हुए 91 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है। केबिन के सुरक्षा के मामले में अट्टो-3 को 88 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं, इस श्रेणी में इसे 16 में से 9.30 अंक प्राप्त हुए हैं। बच्चों के सुरक्षा के मामले में कार ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।
क्या है इस SUV की कीमत?
BYD ने भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक SUV को 34 लाख रुपये के शरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। वर्तमान में आप 50,000 रुपये देकर इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
BYD भारत में 2007 से निर्माण कार्य कर रही है, लेकिन अब तक कंपनी केवल बैटरी, इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स और मोबाइल फोन ही बना रही थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी इलेक्ट्रिक सेडान, हैचबैक और SUVs सहित कई गाड़ियां पेश करने वाली है। बता दें कि BYD चेन्नई स्थित अपने प्लांट में अट्टो-3 SUV को असेम्बल करेगी। अगले दो सालों तक कंपनी देश में लगभग 10,000 यूनिट्स को असेम्बल करके बेचेगी।