
BYD ने 2024 की बिक्री टेस्ला को पछाड़ा, जानिए कैसे रहे आंकड़े
क्या है खबर?
चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD ने 2024 की कमाई के मामले में प्रतिद्वंद्वी एलन मस्क की टेस्ला को मात दे दी है।
BYD की ओर से 2024 वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, उसका राजस्व 29 फीसदी बढ़कर 107 अरब डॉलर (करीब 9,100 अरब रुपये) हो गया है। कमाई में यह वृद्धि हाइब्रिड वाहनों की बिक्री बढ़ने से हुई है।
दूसरी तरफ पिछले साल टेस्ला ने 97.7 अरब डॉलर (करीब 83,700 अरब रुपये) से अधिक की आय अर्जित की है।
बिक्री
कैसे रहे हैं बिक्री के आंकड़े?
BYD ने पिछले साल टेस्ला के लगभग बराबर ही इलेक्ट्रिक कार बेची थी। दोनों की EV बिक्री क्रमशः 17.6 लाख और 17.9 लाख रही है।
चीनी कंपनी की हाइब्रिड कारों की बिक्री को देखा जाए तो इसमें जबरदस्त वृद्धि हुई है, जिसने 2024 में वैश्विक स्तर पर रिकॉर्ड 43 लाख कारें बेची हैं।
BYD ने ऐसे समय बढ़त हासिल की है, जब चीनी उपभोक्ता आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए खर्च में कटौती कर रहे हैं।
प्रतिस्पर्धा
टेस्ला से प्रतिस्पर्धा के लिए उठाए ये कदम
BYD ने टेस्ला के मॉडल-3 को टक्कर देने के लिए हाल ही में एक कम कीमत वाली कार भी लॉन्च की है।
इसके अलावा टेस्ला सुपरचार्जर से मुकाबला करने के लिए पिछले सप्ताह कंपनी के संस्थापक वांग चुआनफू ने नई बैटरी चार्जिंग तकनीक की घोषणा की थी।
इसके बारे में उन्होंने कहा कि इससे EV को 5 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इसकी तुलना टेस्ला के सुपरचार्जर सिस्टम से चार्ज करने में लगभग 15 मिनट लगते हैं।