यामाहा की MT-15 को कड़ी टक्कर देती हैं ये बाइक्स, खरीदने का कर सकते हैं विचार
जापानी ऑटो कंपनी यामाहा की MT-15 को काफी पंसद किया जाता है। इस बाइक में दिया गया 155cc का इंजन 18bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 14Nm टॉर्क देता है। इसकी कीमत 1.39-1.40 लाख रुपये से शुरू है। दमदार इंजन और शानदार फीचर्स के कारण यह ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। हालांकि, भारतीय बाजार में इसकी टक्कर की कई बाइक्स उपलब्ध हैं। इसे खरीदने की इच्छा न रखने वाले नीचे बताए गए कई ऑप्शन्स पर विचार कर सकते हैं।
बजाज पल्सर NS200 (Bajaj Pulsar NS200)
बजाज की पल्सर रेंज की NS200, यमाहा MT-15 को कड़ी टक्कर देती है। कंपनी की इस धांसू बाइक में BS6 कंप्लांयट 199.5cc का इंजन लगा है, जो 23bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 18Nm का टॉर्क देता है और छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। जानकारी के अनुसार यह 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसका वजन 156 किलोग्राम है। इसकी टॉप स्पीड 125-136 किलोमीटर प्रति घंटा है। बजाज पल्सर NS200 की कीमत 1.32 लाख रुपये है।
TVS अपाचे RTR 200 4V (TVS Apache RTR 200 4V)
यमाहा MT-15 की जगह TVS अपाचे RTR 200 4V खरीदने पर भी विचार किया जा सकता है। इसमें दिया गया 197.75cc का इंजन 8,500rpm पर 20.2bhp की अधकितम पावर और 7,500rpm पर 16.8Nm का टॉर्क देता है। यह 37 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है और इसका वजन 152 किलोग्राम है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 127 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी कीमत 1.28 लाख रुपये से शुरू है।
होंडा हॉर्नेट 2.0 (Honda Hornet 2.0)
होंडा की हॉर्नेट 2.0 भी यामाहा MT-15 खरीदने की जगह एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें कंपनी ने 184.4cc का दमदार इंजन दिया गया है, जो 8,500rpm पर 17.23bhp की अधिकतम पावर के साथ 6,000rpm पर 16.1Nm का टॉर्क देता है और पांच स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होता है। यह 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा और वजन 142 किलोग्राम है। इसकी कीमत 1.28-1.30 लाख रुपये के बीच में है।
सुजुकी जिक्सर (Suzuki Gixxer)
इस लिस्ट में अगला नाम सुजुकी की जिक्सर का है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 155cc का इंजन लगा है। यह 13.41bhp की अधिकतम पावर और 13.8Nm का अधिकतम टॉर्क देता है और पांच स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसका वजन 141 किलोग्राम और टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसकी कीमत 1.17 लाख रुपये है।
यामाहा YZF R15 V3
ऊपर बताई गई बाइक्स के अलावा यामाहा MT-15 को कंपनी की ही दूसरी बाइक YZF R15 V3 कड़ी टक्कर देती है। इसमें दिया गया BS6 मानकों को पूरा करने वाला 150cc का इंजन 18.3bhp की पावर के साथ-साथ 14.1Nm का टॉर्क देता है। इसका वजन 142 किलोग्राम और टॉप स्पीड 136 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह 42 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी कीमत 1.52 लाख रुपये से शुरू है।