
इलेक्ट्रिक कारों पर मिल रही बंपर छूट, जानिए किस माॅडल कितनी होगी बचत
क्या है खबर?
आप सितंबर में इलेक्ट्रिक कार खरीदने का विचार बना रहे हैं तो यह आपके लिए सही मौका है। इस महीने आपको इन गाड़ियों पर बंपर छूट दी जा रही है।
किआ EV6 पर आप सबसे ज्यादा 15 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। सिंगल चार्ज में 708 किलोमीटर की रेंज देने वाली EV6 की शुरुआती कीमत 60.69 लाख रुपये है।
बता दें, दक्षिण कोरियाई कंपनी 3 अक्टूबर को अपनी किआ EV9 काे भी लॉन्च करने जा रही है।
BMW iX1
iX1 पर मिलेगा इतना फायदा
पिछले साल लॉन्च हुई BMW iX1 पर भी इस महीने जबरदस्त छूट मिल रही है। इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार को आप 7 लाख रुपये की बचत के साथ घर ला सकते हैं।
iX1 को 66.4kWh बैटरी पैक के साथ उतारा है, जो सिंगल चार्ज में 440 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।
यह गाड़ी महज 5.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा है। इसकी कीमत 66.9 लाख रुपये है।
MG ZS EV
इन गाड़ियों पर होगी 3 लाख रुपये तक की बचत
MG मोटर्स की ZS EV को इस महीने 3 लाख रुपये तक कुल छूट के साथ खरीद सकते हैं, जिसमें 1.5 लाख रुपये नकद छूट और 1.5 लाख रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
इसकी शुरुआती कीमत 18.98 लाख रुपये है। इसके अलावा टाटा मोटर्स भी इस महीने अपनी नेक्सन EV पर 3 लाख और पंच EV पर 1.2 लाख रुपये की छूट दे रही है।
इनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 12.49 लाख और 9.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।