
भारत में शुरू हुई BS6 कावासाकी निंजा 300 की डिलीवरी, जानें फीचर्स और कीमत
क्या है खबर?
कावासाकी इंडिया ने अपनी BS6 कावासाकी निंजा 300 बाइक की भारतीय बाजार में डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने अपनी इस लेटेस्ट अपडेटेड बाइक की भारतीय बाजार में 3.18 लाख रुपये कीमत रखी है।
296 cc, पैरलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन और 38.4 bhp की अधिकतम पावर जनरेट फीचर के साथ यह लोगों को काफी लुभा रही है।
कोरोना वायरस महामारी को ध्यान मे रखते हुए कावासाकी ने अपनी ऑफिशियल साइट और अमेज़न पर इसकी बुकिंग का विकल्प दिया है।
लुक्स
तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी बाइक
लुक की बात की जाए तो कंपनी ने कावासाकी निंजा 300 को तीन कलर में लॉन्च किया है। इनमें लाइम ग्रीन, एबोनी और कैंडी लाइम ग्रीन शामिल हैं।
हैलोजन हेडलैंप, एक LED टेललाइट, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डिजाइनर ब्लैक-आउट व्हील्स इसके लुक को और ज्यादा शानदार बनाते हैं।
इसके साथ ही इसमें 17 लीटर का फ्यूल टैंक है और इसका वजन लगभग 179 किलोग्राम है। इससे लंबी दूरी तय करना काफी आसान होगा।
फीचर
टेलिस्कोपिक फॉर्क्स देता है शानदार लुक
अगर बाइक के फ्रंट लुक की बात करें तो इसमें 37 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिया गया है, जबकि इसके रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन फीचर है।
नई अपडेट के बाद कावासाकी निंजा 300 पैरलल-ट्विन और लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ 38.4 bhp की अधिकतम पावर जनरेट करती है और 27 एनएम टार्क पैदा करती है। यह भारतीय बाजार में उपलब्ध KTM RC 390 और यामाहा YZF-R 3 को टक्कर देती है।
सेफ़्टी
डुअल-चैनल ABS सेफ्टी फीचर
बाइक को छह स्पीड गियर बॉक्स के साथ लॉन्च किया गया है जिसमें आपको असिस्ट और स्लिपर क्लच भी मिलता है।
कावासकी के पहले के BS-4 मॉडल की तरह ही इसमें भी इंड्योरेंस सोर्स्ड ब्रेक लगा है। स्पीड के साथ-साथ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें डुअल-चैनल ABS फीचर दिया गया है।
इसमें 17 इंच के व्हील्स दिए गए हैं जिससे सड़क पर इसकी पकड़ और मजबूत हो जाती है। इसमें आपको सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलेगा।
प्राइस
क्या होगी कीमत?
कंपनी ने अपनी इस अपडेटेड मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में 3.18 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है।
बता दें कि कावासकी BS-4 मॉडल के लगभग सारे फीचर्स वाला यह BS-6 मॉडल करीब 20,000 रुपये महंगा है। इसकी अधिक कीमत के बावजूद कावासाकी की भारतीय बाजारों में हाई डिमांड की वजह से इसे लेकर लोग उत्साहित हैं।