BSA गोल्ड स्टार 650 बनाम रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650: दोनों में कौन-सी है पैसा वसूल?
महिंद्रा एंड महिंद्रा की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी क्लासिक लीजेंड्स के स्वामित्व वाली BSA मोटरसाइकिल ने पिछले दिनों अपनी गोल्ड स्टार 650 को भारत में लॉन्च किया है। BSA गोल्ड स्टार 650 को 5 रंगों- इंसिग्निया रेड, हाईलैंड ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक, डॉन सिल्वर और शैडो ब्लैक में पेश किया गया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से होगा। आइये बाइक्स की तुलना में जानते हैं दोनों में कौन-सी आपके लिए बेहतर विकल्प है।
दोनों बाइक्स का लगभग एक जैसा ही है डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो दोनों बाइक्स को गोल थीम के साथ रेट्रो लुक मिलता है। गोल्ड स्टार बड़े फ्रंट-रियर फेंडर के अलावा अंडर-सीट पैनल के साथ बड़ी दिखती है, जबकि इंटरसेप्टर छोटी दिखती है। ब्रिटिश कंपनी की बाइक में सीट की ऊंचाई कम होने के कारण छोटे कद के सवारों के लिए सही है, जबकि वजन कम होने के कारण इंटरसेप्टर की हैंडलिंग आसान है। इसके अलावा दोनों में एक छोटी LCD के साथ ड्यूल-पॉड एनालॉग कंसोल मिलता है।
दोनों में ऐसा है सस्पेंशन सेटअप
दोनों मोटरसाइकिल्स को ड्यूल-क्रैडल फ्रेम पर बनाया है और फ्रंट सस्पेंशन टेलिस्कोपिक फोर्क भी समान हैं। पीछे की तरफ गोल्ड स्टार में 5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर हैं, जबकि इंटरसेप्टर में प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन गैस चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर की सुविधा है। गोल्ड स्टार में आगे 18-इंच और पीछे 17-इंच के स्पोक व्हील मिलते हैं, जबकि इंटरसेप्टर 18-इंच के स्पोक और अलॉय व्हील के विकल्प में आती है। दोनों में ड्यूल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है।
सिंगल-सिलेंडर में भी दमदार है गोल्ड स्टार का इंजन
गोल्ड स्टार को 652cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ उतारा है, जो 45.6bhp की पावर और 55Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। दूसरी तरफ रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में 648cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर इंजन है, जो 47bhp की पावर और 52Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। गोल्ड स्टार की सुरक्षा के लिए एंटी-थेफ्ट इंजन इम्मोबिलाइजर और USB-C पोर्ट की सुविधा इंटरसेप्टर में नहीं मिलती है।
मोटरसाइकिल्स की कीमत भी है लगभग समान
दोनों दोपहिया वाहनों की कीमत भी लगभग समान है। गोल्ड स्टार की कीमत 2.99 लाख से शुरू होकर 3.34 लाख रुपये तक जाती है। दूसरी तरफ इंटरसेप्टर को 3.03 लाख से 3.31 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच खरीदा जा सकता है। फीचर्स के हिसाब से दोनों में ज्यादा अंतर नहीं है। ऐसे में आपका कद छोटा है तो गोल्ड स्टार सही विकल्प हो सकती है, जबकि अच्छी हैंडलिंग के लिए रॉयल एनफील्ड बाइक चुन सकते हैं।