BSA गोल्ड स्टार 650 के स्क्रैम्बलर वर्जन से उठेगा पर्दा, जानिए मौजूदा मॉडल से कितनी अलग
क्लासिक लीजेंड्स के स्वामित्व वाली BSA मोटरसाइकिल ने बर्मिंघम में मोटरसाइकिल लाइव 2024 शो में गोल्ड स्टार 650 के स्क्रैम्बलर वर्जन से पर्दा उठाया है। BSA गोल्ड स्टार स्क्रैम्बलर में ईंधन टैंक पर ड्यूल टोन रंग दिया है और लिक्विड-कूल्ड इंजन के वॉटर जैकेट के चारों ओर लगे फिंस ड्यूल-टोन फिनिश के साथ रेट्रो लुक देते हैं। इसके अलावा इसमें एक नया एग्जॉस्ट थोड़ा ऊपर लगा है। यह बाइक रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650 की प्रतिद्वंद्वी नजर आती है।
बाइक में मिलते हैं ये फीचर
गोल्ड स्टार 650 स्क्रैम्बलर में क्रॉस ब्रेस के साथ एक नया हैंडलबार, एक बिल्कुल नया सबफ्रेम और एक नया और स्पोर्टी टेल सेक्शन शामिल किया है। इसमें मौजूदा मॉडल के एनालॉग ट्विन-पॉड यूनिट की जगह नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है, जो बेहतर स्विचगियर द्वारा नियंत्रित होता है। इसके अलावा रेसिंग नंबर वाले साइड बॉडी पैनल भी नए हैं। सस्पेंशन के लिए आगे फोर्क गैटर के साथ RSU टेलीस्कोपिक फोर्क के साथ अब एक छोटी-सी फ्रंट चोंच है।
ऐसा है बाइक का पावरट्रेन
स्क्रैम्बलर बाइक में मौजूदा मॉडल के समान 652cc, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन मिलेगी, जो 45bhp की अधिकतम पावर और 55Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच से जोड़ा है। लेटेस्ट बाइक में ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ सस्पेंशन ट्रैवल भी बढ़ाया गया है। इसमें आगे 19-इंच और पीछे 17-इंच के वायर-स्पोक व्हील, पिरेली स्कॉर्पियन रैली STR टायर, नई ग्रिल और LED हेडलाइट्स दी है। लेटेस्ट बाइक की कीमत 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।