Page Loader
BSA गोल्ड स्टार 650 की शुरू हुई डिलीवरी, 53 शहरों में होगी उपलब्ध 
BSA गोल्ड स्टार 650 को 15 अगस्त को लॉन्च किया गया है (तस्वीर: एक्स/@Tumhari_bhumija)

BSA गोल्ड स्टार 650 की शुरू हुई डिलीवरी, 53 शहरों में होगी उपलब्ध 

Aug 20, 2024
06:04 pm

क्या है खबर?

ब्रिटिश दोपहिया वाहन निर्माता BSA मोटरसाइकिल ने 15 अगस्त को लॉन्च की गई गोल्ड स्टार 650 की डिलीवरी शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत कंपनी ने मध्य प्रदेश के इंदौर से की है। यह शहर पीथमपुर प्लांट के करीब है, जहां BSA गोल्ड स्टार 650 का निर्माण किया जा रहा है। यह बाइक बिक्री के लिए देश के 53 शहरों में उपलब्ध होगी, जिसे जावा येज्दी मोटरसाइकिल्स डीलरशिप पर बेचा जाएगा। यह रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से मुकाबला करेगी।

फीचर 

इन फीचर्स से लैस है गोल्ड स्टार 

BSA गोल्ड स्टार में क्रोम एलिमेंट्स के साथ गोल हेडलैंप, टियरड्रॉप-आकार का ईंधन टैंक, एक चौड़ा-सिंगल-पीस हैंडलबार दिया गया है। इसके अलावा लेटेस्ट बाइक में ट्विन-पॉड मीटर, सिंगल-पीस फ्लैट और चौड़ा सैडल, एक सपाट सीट और वायर स्पोक व्हील इसे रेट्रो लुक प्रदान करते हैं। इसे ट्यूबलर स्टील ड्यूल क्रैडल फ्रेम पर तैयार किया है और यह 5 रंगों- इंसिग्निया रेड, हाईलैंड ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक, डॉन सिल्वर और शैडो ब्लैक में उपलब्ध होगी।

कीमत 

गोल्ड स्टार की शुरुआती कीमत: 2.99 लाख रुपये

गोल्ड स्टार में 652cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 6,000rpm पर 45bhp और 4,000rpm पर 55Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक की टॉप स्पीड 160 किमी/घंटा है। ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS और ब्रेम्बो 2-पिस्टन और सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर्स के साथ आगे-पीछे डिस्क ब्रेक दिए हैं। दोपहिया वाहन की कीमत 2.99 लाख रुपये से शुरू होकर 3.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।