बाउंस इनफिनिटी की E1+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में बड़ी कटौती, जानिए नए दाम
क्या है खबर?
बेंगलुरू स्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता बाउंस इनफिनिटी ने अपनी E1+ रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत में 21 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है।
कंपनी ने कहा है कि नई कीमतें तुरंत प्रभाव से लागू होंगी। इसके बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत 24,000 रुपये कम हो गई हैं और 31 मार्च तक लागू रहेंगी।
एथर एनर्जी, ओला इलेक्ट्रिक, आईवूमी समेत कई कंपनियां वित्त वर्ष 2024 खत्म होने से पहले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर छूट की पेशकश कर रही हैं।
फीचर
इन फीचर्स से लैस है इनफिनिटी E1+
बाउंस इनफिनिटी E1+ के डिजाइन की बात करें तो इसमें LED हेडलाइट, LED टेल लाइट और LED टर्न सिग्नल लैंप दिए गए हैं।
साथ ही, इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म की सुविधा दी गई है।
इसके अलावा, यह दोपहिया वाहन क्रूज कंट्रोल, EBS, ड्रैग मोड, 2 ड्राइव मोड, लोकेशन ट्रैकिंग, टो अलर्ट, लो-बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कीमत
इनफिनिटी E1+ की इतनी है कीमत
इनफिनिटी E1+ में रिमूवेबल बैटरी मिलती है, जिसे 15Amp वॉल सॉकेट से चार्ज कर सकते है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2kW लिक्विड-कूल्ड बैटरी का उपयोग किया है, जो फास्ट चार्जिंग और एक्सटेंडेड रेंज के साथ आता है।
यह 2.2kW इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है, जो इसे 65 किमी/घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करती है।
स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 85 किलोमीटर की रेंज देता है और अब कीमत 1.13 लाख रुपये से घटकर 89,999 रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है।