रिवोल्ट RV400 बाइक की बुकिंग शुरू, देंगे होंगे मात्र 2,499 रुपये
रिवोल्ट मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी RV400 इलेक्ट्रिक बाइक की पहुंच बढ़ाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने फिर से इस इलेक्ट्रिक बाइक के बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। जुलाई 2021 के बाद से यह चौथी बार है जब रिवोल्ट ने RV400 के लिए बुकिंग प्रक्रिया शुरू की है। कंपनी ने बुकिंग को पूरी तरह ऑनलाइन रखा है और आपको इस बाइक को बुक करने के लिए 2,499 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।
कैसे करें इस बाइक की बुकिंग?
अगर आप भी इस बाइक को बुक करने की योजना बना रहें हैं तो आपको कंपनी के वेबसाइट के माध्यम से खुद को मोबाइल नंबर अथवा ईमेल के जरिये रजिस्टर करना होगा। उसके बाद अपने पसंदीदा ट्रिम चुनाव कर बुकिंग राशि का भुगतान करना होगा। आपको बता दें कि यदि आप बुकिंग कैंसिल करते हैं तो आपको बुकिंग अमाउंट वापस कर दिया जायेगा। बाइक खरीदते हैं तो डिलीवरी के समय आपको बुकिंग राशि को कुल कीमत में शामिल किया जायेगा।
रिवोल्ट RV400 को मिला है नेकेड स्पोर्ट्स बाइक लुक
रिवोल्ट RV400 को एक हल्के सिंगल क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक जैसे डिजाइन को शामिल किया गया है। बाइक में एक स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट उपलब्ध है जिसमें पिलर ग्रैब रेल, हाई-सेट हैंडलबार और एक हेडलाइट दी गयी है। बाइक में माय रिवोल्ट ऐप के सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए फुल-LED सेटअप और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। बाइक का वजन लगभग 108 किलोग्राम है।
बाइक में मिलते हैं तीन राइडिंग मोड्स
यह बाइक 3.24KWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आती है, जिसमें 3kW मोटर को शामिल किया गया है। इसमें 156 किलोमीटर प्रति चार्ज तक की ARAI-प्रमाणित रेंज और 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। इसका वजन 108 किलोग्राम है और चार्ज होने में करीब 4.5 घंटे का समय लगता है। इसके अतिरिक्त इसमें तीन राइडिंग मोड्स- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट को शामिल किया गया है। इसके दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक और प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक लगे हुए हैं।
क्या है इस इलेक्ट्रिक
भारत में इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह बाइक फिलहाल 22 राज्यों में बिक्री के लिए उपलब्ध है और 31 मार्च, 2023 से इसकी डिलीवरी शुरू होगी।