Page Loader
BNCAP 8 मई को घोषित कर सकती है क्रैश टेस्ट परिणाम, मारुति की 3 गाड़ियां शामिल
BNCAP 8 मई को क्रैश टेस्ट के परिणाम घोषित कर सकती है (तस्वीर: एक्स/@MrAhmedSays)

BNCAP 8 मई को घोषित कर सकती है क्रैश टेस्ट परिणाम, मारुति की 3 गाड़ियां शामिल

May 06, 2024
11:36 am

क्या है खबर?

देश का स्वदेशी भारत न्यू कार असिस्टेंस प्रोग्राम (BNCAP) जल्द ही कुछ गाड़ियों के क्रैश टेस्ट के परिणाम जारी करने जा रहा है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर टीजर जारी कर इसके संकेत दिए थे। सूत्रों के अनुसार, परिणाम का नया सेट 8 मई को सामने आ सकता है। BNCAP ने 6 महीने पहले कुछ गाड़ियों की सुरक्षा सुविधाओं को लेकर टेस्ट के परिणाम घोषित किए थे, जिसमें टाटा मोटर्स की सफारी फेसलिफ्ट और हैरियर फेसलिफ्ट जैसे मॉडल शामिल थे।

मारुति की गाड़ियां 

मारुति की 3 गाड़ियां हैं टेस्ट में शामिल 

ऑटोकार प्रोफेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, 8 मई तक सामने आने वाले इन परिणामों में कई दिग्गज कंपनियों की कारों और SUVs मॉडल के क्रैश टेस्ट शामिल हैं। मारुति सुजुकी के कॉर्पोरेट मामलों के प्रमुख राहुल भारती ने हाल ही में कहा था कि मारुति ने BNCAP को 3 मॉडल भेजे हैं और परिणाम जल्द ही आने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुमानों के मुताबिक, टेस्टिंग में सभी मॉडल्स ने शीर्ष रेटिंग हासिल कर ली है।

परिणाम में देरी 

इस कारण हुई क्रैश टेस्ट के परिणामों में देरी 

सूत्रों के अनुसार, मारुति बलेनो, ग्रैंड विटारा और ब्रेजा को टेस्ट के लिए पिछले साल जनवरी में सरकारी अधिकारियों को सौंप दिया गया था। लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण किसी नए टेस्ट की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, सरकारी अधिकारियों ने कार्यक्रम के खत्म हो जाने के डर से 4 जून को आचार संहिता समाप्त होने तक इंतजार करने की बजाय इसी महीने परिणाम घोषित करने की तैयारी कर ली है।