BMW ने लॉन्च की अपनी शक्तिशाली SUV X5 M कंपिटिशन, 250kph है टॉप स्पीड
ऑटोमोबाइल कंपनी BMW ने भारत में X5 M कंपिटिशन को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की शक्तिशाली SUVs में से एक है। इसे भारतीय बाजार में 1.94 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। बता दें कि कई शानदार फीचर्स और दमदार इंजन से लैस इस कार का मुकाबला ऑडी RSQ8 जैसी कारों से है। इसे खरीदने से पहले इसके बारे में विस्तार से जान लें।
सन रूफ सहित कई फीचर्स से है लैस
BMW की इस SUV में सन रूफ, मून रूफ और रूफ रेल फीचर भी दिए गए हैं। इस कार में 2972mm का व्हीलबेस के साथ-साथ रन फ्लैट एलॉय व्हील्स भी लगाए गए हैं। यह कार रेन सेंसिंग वाइपर, रियर विंडो वॉशर और पावर विंडोज के साथ आई है। कार में DRLs, LED हेडलाइट्स, और LED टेललाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर दिए गए हैं। साथ ही यह कार फ्रंट और बैक एडजस्टेबल हेडलाइट्स और फॉग लाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर से लैस है।
केबिन में दी गई पांच लोगों के बैठने की जगह
इस SUV के केबिन में पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई हैं। इसके अलावा इसमें मल्टी फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है। X5 M कंपिटिशन वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ और एंड्रॉयड ऑटो जैसे कई फीचर्स भी दिए गए हैं। यह SUV 3.8 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे है।
इंजन है काफी दमदार
इसमें ट्विनपावर टर्बो तकनीक वाला 4.4 लीटर का V8 पेट्रोल इंजन लगा है, जो 600bhp की पावर और 750nm का टॉर्क देता है। इसके साथ ही इसका इंजन आठ स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है।
सुरक्षा के लिए दिए गए कई फीचर्स
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कार में ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ इसमें कई एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके साथ ही यह ड्राई ब्रेकिंग फंक्शन, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और सिटी ब्रेकिंग सुविधा के साथ लॉन्च की गई है। इसमें डायनेमिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, रिवर्सिंग असिस्टेंट के साथ पार्किंग असिस्टेंट और डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल की सुविधा भी दी गई है।