BMW X3 M40i एक्सड्राइव SUV भारत हुई लॉन्च, कीमत 86.50 लाख रुपये
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता BMW ने भारत में अपनी X3 M40i एक्सड्राइव को लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने इसकी कीमत 86.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है।
जर्मन वाहन निर्माता ने पहली बार M बैजिंग के साथ X3 SUV को पेश किया है।
इसमें एडेप्टिव M सस्पेंशन, M स्पोर्ट डिफरेंशियल और M स्पोर्ट ब्रेक जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
यह लेटेस्ट कार 20-इंच M लाइट अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स, फ्रेम और किडनी ग्रिल पर हाई-ग्लॉस ब्लैक फिनिश के साथ आएगी।
फीचर
कई सेफ्टी फीचर्स से लैस है यह SUV
BMW X3 M40i एक्सड्राइव में 3.0-लीटर इनलाइन 6-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलेगा, जो 360hp का पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा।
ऑल-व्हील ड्राइव SUV 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगी।
यह 5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, जिसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटे होगी।
इसमें 2 कलर ऑप्शन- ब्रुकलिन ग्रे और ब्लैक सफायर मिलेंगे।
सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, ब्रेक असिस्ट के साथ ABS, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल शामिल हैं।