BMW X1 और सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस में कौन सी कार है बेहतर?
भारतीय बाजार में इन दिनों SUVs की मांग काफी बढ़ी है। हर कोई बेहतर फीचर्स वाली कार की तलाश में लगा है। प्रीमियम और बेहतरीन गाड़ियां बनाने में जर्मन ऑटोमेकर्स का हमेशा से दबदबा रहा है। लेकिन सिट्रॉन कंपनी का मानना है कि C5 एयरक्रॉस को ज्यादा आरामदायक और शानदार फीचर्स से लैस किया गया है। आज हम लोकप्रिय कार BMW X1 और C5 एयरक्रॉस में जानेंगे की कौन सी कार आपके लिए बेहतर है।
किस कार का डिजाइन है बेहतर?
दोनों ही गाड़ियों का डिजाइन एक दूसरे से काफी अलग है। C5 एयरक्रॉस की बात करें तो यह अपनी यूनिक डिजाइन वाली ग्रिल के साथ अधिक शानदार दिखती है। यह SUV बड़ी है, फिर भी अधिक क्रॉसओवर-ओरिएंटेड डिजाइन के साथ पेश की गई है। वहीं, BMW कंपनी ने अपनी X1 को पारंपरिक डिजाइन के साथ स्पोर्टियर लुक में पेश किया है। डिजाइन के मामले में C5, BMW X1 की तुलना में ज्यादा आकर्षक लगती है।
किस कार का अंदरूनी डिजाइन है बेहतर?
C5 एयरक्रॉस अन्य SUV के बिल्कुल विपरीत है और इसमें यात्रियों को बैठने में काफी आराम मिलता है। कार में उपलब्ध ऊन और कपड़े की अपहोल्स्ट्री, यात्रियों को बैठने का शानदार अनुभव प्रदान करती है। BMW X1 में प्रभावशाली बिल्ड क्वालिटी और अच्छी सीटिंग स्पेस के साथ अधिक ड्राइवर-केंद्रित केबिन दिया गया है जिससे यह आरामदायक के साथ साथ ज्यादा सुरक्षा प्रदान करती है। अंदरूनी डिजाइन के मामले में BMW X1, C5 की तुलना में ज्यादा बेहतरीन विकल्प है।
बेहतरीन फीचर्स से लैस है दोनों SUV
फीचर्स की बात करें तो दोनों SUV में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और रियर-व्यू कैमरा दिए गए हैं। जहां X1 में पावर्ड फ्रंट सीटें उपलब्ध हैं, वहीं C5 एयरक्रॉस में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हैंड्स-फ्री पार्किंग की सुविधा दी गई है। दोनों ही SUV में यात्रियों की सुरक्षा के लिए छह एयरबैग और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सुरक्षा उपकरण दिए गए हैं। फीचर्स के मामले में दोनों SUVs एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं।
किसका इंजन है दमदार?
इंजन की बात करें तो C5 एयरक्रॉस केवल 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है जो 177hp की पावर और 400Nm का टार्क जनरेट करता है। X1 में दो इंजन विकल्प मिलते हैं, कार का 2.0-लीटर डीजल इंजन 190hp की पावर और 400Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रनसमिशन के लिए दोनों ही वेरिएंट्स में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं। ड्राइविंग अनुभव के मामले में, X1 स्पोर्टियर है जबकि C5 एयरक्रॉस आरामदायक है।
क्या है इनकी कीमत?
भारतीय बाजार में C5 की कीमत 30-32.3 लाख रुपये के बीच है। दूसरी ओर, BMW X1 की कीमत 38.9-43 लाख रुपये के बीच है। (सभी कीमतें एक्स शोरूम) BMW पारंपरिक लक्जरी SUV है और C5 बेहतरीन डिजाइन के साथ सस्ता विकल्प है।