BMW भारत में करेगी कार-बाइक्स के 22 मॉडल लॉन्च, जानिए कंपनी की योजना
जर्मनी की लग्जरी वाहन निर्माता BMW भारतीय बाजार में पकड़ मजबूत करने के लिए इस साल अपनी कार और बाइक्स के 22 मॉडल लॉन्च करेगी। इनमें कंपनी की 19 कार और 3 बाइक शामिल होंगी। इनमें नई पेशकश के साथ-साथ कुछ फेसलिफ्ट वेरिएंट भी होंगे। कंपनी भारतीय बाजार में अपनी वृद्धि को कायम रखना चाहती है। इसके साथ ही BMW को 2023 में अन्य बाजारों की तुलना में भारत में अपनी बिक्री बेहतर रहने की उम्मीद है।
इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 15 फीसदी होने की उम्मीद
BMW ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पाहवा ने PTI से कहा, "कंपनी पिछले कुछ वर्षों से हर साल 20 से अधिक उत्पाद लॉन्च कर रही है। पिछले साल दिसंबर से जनवरी 2023 के बीच कंपनी ने 8 उत्पाद पेश किए हैं।" उन्होंने कहा, "हमने कारों की 5,500 की डिमांड में से 600 इलेक्ट्रिक रेंज के लिए बनाई है, जो कुल बिक्री का 11 फीसदी से अधिक है। इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री साल के अंत तक 15 फीसदी पर पहुंच जाएगी।"