मर्सिडीज-बेंज के बाद BMW भी बढ़ाएगी गाड़ियों की कीमत, इस तारीख से होगी लागू
मर्सिडीज-बेंज के बाद उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी BMW ने भारतीय बाजार में अपनी लग्जरी कारों की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह वृद्धि अगले साल 1 जनवरी से लागू होगी। इस फैसले के बाद लग्जरी कार निर्माता की गाड़ियों की कीमत में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी। हालांकि, विभिन्न मॉडल्स के आधार पर मूल्य वृद्धि का दायरा अलग-अलग होगा। कीमत में बढ़ोतरी को इनपुट लागत में बढ़ोतरी को माना जा रहा है।
कंपनी के लाइनअप में मौजूद हैं ये मॉडल
जर्मन कंपनी भारत में 2-सीरीज ग्रैन कूपे, 3-सीरीज LWB, 5-सीरीज, 7-सीरीज, X1, X3, X5, X7 और M340i शामिल हैं। इन सभी BMW कारों का उत्पादन भारत में स्थानीय रूप से किया जाता है। इसके साथ ही कार निर्माता यहां i4, i5, i7, iX1, Z4 और कारों की पूरी M रेंज जैसे मॉडल भी बेचती है, जिन्हें कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) मार्ग के यहां लाया जाता है। कंपनी ने इस सप्ताह की शुरुआत में नई M5 भी पेश की थी।
मर्सिडीज कारों की इतनी बढ़ेगी कीमत
BMW से पहले मर्सिडीज-बेंज ने भी भारत में अपनी लग्जरी कारों की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। यह वृद्धि भी अगले साल 1 जनवरी से पूरे लाइनअप पर लागू होगी। कंपनी ने बताया कि कीमत में वृद्धि 3 फीसदी तक लागू होगी, जो अलग-अलग मॉडल्स के लिए अगल होगी। ऐसे में GLC के लिए कीमत में 2 लाख रुपये से लेकर टॉप-एंड मर्सिडीज-मेबैक S 680 लग्जरी लिमोसिन के लिए 9 लाख रुपये तक बढ़ जाएगी।