भारत में लॉन्च हुई BMW की नई R18 क्लासिक क्रूजर, जानिये फीचर्स और कीमत
जर्मन ऑटो कंपनी BMW ने भारत में अपनी नई R18 क्लासिक क्रूजर बाइक लॉन्च कर दी है। BMW R18 क्लासिक कंपनी की हेरिटेज रेंज की दूसरी बाइक है। बता दें कि कंपनी ने स्टैंडर्ड R18 को पिछले साल भारतीय बाजार में उतारा था। अब इसे स्टैंडर्ड मॉडल की अपेक्षा कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। यह देश में मौजूद कंपनी के सभी डीलरशिप्स पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है। कंपनी जल्दी ही इसकी डिलीवरी शुरु कर देगी।
कई लाइटिंग फीचर्स से लैस है बाइक
नई BMW R18 क्लासिक, क्रूजर बाइक्स का अधिक टूटर ओरिएंटेड वर्जन है। इसे डबल क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है। बता दें कि इसमें लंबी विंडस्क्रीन और टियर ड्रॉप टैंक के साथ-साथ एग्जॉस्ट आदि दिया गया है। इसके अलावा नई BMW R18 क्लासिक में इंटीग्रेटेड डिस्प्ले के साथ क्लासिकली डिजाइन्ड सरकुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सिस्टम भी लगाया गया है। साथ ही यह LED हेडलैंप, सिकल आकार की LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), LED टेललाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर्स से लैस है।
सुरक्षा के लिए मिल रहे ये फीचर्स
कंपनी ने इस बाइक्स में तीन राइडिंग मोड्स रेन, रोल और रॉक दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने राइडर की सुरक्षा के लिए नई BMW R18 क्लासिक में ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डायनेमिक इंजन ब्रेक कंट्रोल, कीलेस राइड, हिल स्टार्ट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक क्रूजर कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं। इतना ही नहीं, इसके आगे वाले पहिये पर ट्विन डिस्क ब्रेक और पीछे वाले पहिये पर सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है।
बाइक में दिया गया दमदार इंजन
डिजाइन और सेफ्टी फीचर्स के अलावा इसके इंजन की बात करें को इस नई बाइक में 1,802cc का एयर कूल्ड दो सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 4,750rpm पर 91bhp की पावर के साथ-साथ 3,000rpm पर 158Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। यह इंजन छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगा। बता दें कि कंपनी की इस धांसू बाइक्स का मुकाबला देश में उपलब्ध इस रेंज की हार्ले डेविडसन की बाइक्स से है।
क्या है कीमत?
कंपनी ने भारत में नई BMW R18 क्लासिक को 24 लाख रुपये (एक्स शोरुम दिल्ली) में लॉन्च किया है। BMW इसके साथ तीन साल के लिए असीमित किलोमीटर की स्टैंटर्ड वांरटी दे रही है। ग्राहकों को इसे चौथे और पांचवें वर्ष में बढ़ाने का ऑप्शन भी मिल रहा है। इस वारंटी के तहत रोड साइड असिस्टेंट (RSA) पैकेज भी दिया जा रहा है। लग्जरी बाइक खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है।