BMW R 1300 GS भारत में जल्द होगी लॉन्च, टीजर से मिला यह संकेत
BMW मोटरराड भारतीय बाजार में अपनी R 1300 GS को लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में जारी किए गए आधिकारिक टीजर से इसके संकेत मिलते हैं। तस्वीर में बाइक का फ्यूल टैंक और कीचड़ से सने पैनल नजर आते है। सूत्रों के अनुसार, BMW R 1300 GS बाइक जून में शोरूम में पहुंच सकती है। इस दोपहिया वाहन के लिए अप्रैल में बुकिंग शुरू हो चुकी है। यह देश में कंपनी की सबसे पावरफुल बाइक होगी।
कई सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी यह बाइक
नई R 1300 GS स्लिमर डिजाइन के साथ नई सुविधाओं और तकनीक के साथ सवारी में आसान और बड़ी क्षमता वाली एडवेंचर बाइक हाेगी। इसे नए शीट मेटल फ्रेम और कास्ट एल्यूमीनियम सबफ्रेम पर बनाया है। इसके वैश्विक मॉडल में एक सेंट्रल प्रोजेक्टर LED हेडलाइट के साथ तिरछे LED DRLs, स्लीक चोंच और एक पारदर्शी वाइजर मिलता है। इसके अलावा लेटेस्ट बाइक में टकराव की चेतावनी, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, GPS के साथ डिजिटल कंसोल, राइड मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
बाइक में मिलेगा शक्तिशाली इंजन
BMW R 1300 GS एडवेंचर बाइक में 1,300cc का बॉक्सर ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 145bhp की पावर और 149Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा और वैकल्पिक क्विकशिफ्टर की सुविधा भी मिलेगी। सस्पेंशन के लिए आगे टेलीलेवर और पीछे एक पैरालेवर यूनिट है, जबकि ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ फ्रंट में ड्यूल और रियर में सिंगल डिस्क मिलेगी। इस बाइक की कीमत 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।