Page Loader
BMW R 1300 GS बाइक से 28 सितंबर को उठेगा पर्दा, जानिए कैसा होगा लुक 
BMW R 1300 GS बाइक 28 सितंबर वैश्विक स्तर पर लाॅन्च होगी (तस्वीर: ट्विटर@BikerHubUK)

BMW R 1300 GS बाइक से 28 सितंबर को उठेगा पर्दा, जानिए कैसा होगा लुक 

Jun 22, 2023
06:28 pm

क्या है खबर?

BMW मोटरराड की R 1300 GS एडवेंचर बाइक से 28 सितंबर को बर्लिन में पर्दा उठेगा। इस बाइक के साल के अंत या 2024 की शुरुआत तक भारत सहित अन्य बाजारों में लॉन्च होने की उम्मीद है। लेटेस्ट बाइक लंबे रुख और आक्रामक लुक के साथ आएगी, जिसमें एक LED हेडलाइट, एक रडार सिस्टम, लाइटिंग के साथ एक चोंच और ऊपर एक छोटा वाइजर दिया गया है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलीलेवर और रियर में पैरालेवर स्प्रिंग्स मिलेंगी।

खासियत 

इन फीचर्स से लैस होगी BMW R 1300 GS बाइक 

BMW R 1300 GS में 1,300cc बॉक्सर-ट्विन इंजन मिलेगा, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। यह सेटअप 143bhp की पावर और 143Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। बाइक में LED लाइटिंग, रडार-आधारित क्रूज कंट्रोल, कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, GPS के साथ एक डिजिटल कंसोल, राइड मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, 19-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर व्हील दिए जा सकते हैं।