Page Loader
BMW R 1300 GS एडवेंचर बाइक भारत में जल्द देगी दस्तक, जानिए क्या मिलेंगे फीचर 
BMW जल्द ही भारत में अपनी R 1300 GS एडवेंचर बाइक लॉन्च करेगी (तस्वीर: एक्स/@BMWMotorradJPN)

BMW R 1300 GS एडवेंचर बाइक भारत में जल्द देगी दस्तक, जानिए क्या मिलेंगे फीचर 

Jan 08, 2025
11:28 am

क्या है खबर?

BMW मोटरराड भारतीय बाजार में अपनी R 1300 GS एडवेंचर बाइक को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। हाल ही में कंपनी की ओर से जारी किए गए टीजर से इसके संकेत मिले हैं। यह मोटरसाइकिल हीटेड ग्रिप्स, कीलैस राइडिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल के साथ आएगी। सुरक्षा के लिए BMW R 1300 GS एडवेंचर कारों जैसे एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसी सुविधा से लैस होगी।

फीचर 

ऐसी होंगी एडवेंचर बाइक की सुविधाएं

R 1300 GS एडवेंचर बाइक में 30-लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक, 4 राइडिंग मोड्स, मैट्रिक्स हेडलैंप, हैंड प्रोटेक्टर, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स और डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल शामिल है। इसके साथ ही लेटेस्ट बाइक में फुल इंटीग्रल ABS प्रो, ब्रेक फंक्शन के साथ क्रूज कंट्रोल DCC, DSA और सहायक हेडलैंप भी हैं। इसके अलावा एक्टिव क्रूज कंट्रोल (ACC), फ्रंट कोलिजन वार्निंग (FCW), लेन चेंज वार्निंग और रियर एंड कोलिजन वार्निंग (RECW) के साथ राइडिंग असिस्टेंट के साथ ADAS मिलता है।

पावरट्रेन 

बाइक में मिलेगा दमदार पावरट्रेन 

इस एडवेंचर बाइक में बॉक्सर इंजन मिलेगा, जो 7,750rpm पर 143bhp की पावर और 6,500rpm पर 149Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा होगी। इसमें एक नया ऑटोमेटेड शिफ्ट असिस्टेंट भी होगा, है जो एक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक डायनेमिक सस्पेंशन एडजस्टमेंट, USB सॉकेट के साथ एक स्मार्टफोन चार्जिंग कम्पार्टमेंट और 12V ऑन-बोर्ड पावर सॉकेट शामिल है। इस दोपहिया वाहन की कीमत 21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहेगी।