BMW R 1300 GS एडवेंचर बाइक से 5 जुलाई को उठेगा पर्दा, जानिए क्या होगा खास
BMW मोटरराड 5 जुलाई को वैश्विक स्तर पर नई R 1300 GS एडवेंचर बाइक से पर्दा उठाने जा रही है। कंपनी की ओर से इसका एक टीजर जारी किया गया है। तस्वीरों में मोटरसाइकिल का फ्यूल टैंक नजर आया है। इसे लंबी दूरी की यात्रा के हिसाब से R 1300 GS की तुलना में बड़े टैंक से लैस किया गया है, जिसकी क्षमता लगभग 30-लीटर होगी। यह बाइक निर्माता डुकाटी की मल्टीस्ट्राडा V4 रैली और डेजर्टएक्स रैली से मुकाबला करेगी।
नया है एडवेंचर बाइक का बॉडीवर्क
BMW R 1300 GS एडवेंचर में नया बॉडीवर्क मिलेगा, जिसमें सहायक लाइट्स को फिट किया गया है। साथ ही हैंडलबार के ठीक नीचे एक लंबी और चौड़ी विंडशील्ड और विंड डिफ्लेक्टर दिया है। इसके अलावा इंजन गार्ड भी मानक R 1300 GS से अलग है, जबकि LED हेडलाइट, चोंच और साइड के साथ-साथ टेल पैनल नियमित GS के समान होने चाहिए। लेटेस्ट बाइक में क्रैश सुरक्षा के साथ सस्पेंशन के लिए इवो टेलीलेवर और पैरालेवर सेटअप मिलने की उम्मीद है।
बाइक में मिल सकता है सेमी-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स
इस एडवेंचर बाइक को 1,300cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा, जो 7,750rpm पर 145bhp की पावर और 6,500rpm पर 149Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए बाइक में ऑटोमेटेड शिफ्ट असिस्टेंट सिस्टम (ASA) के साथ सेमी-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलने की भी उम्मीद है। इस दोपहिया वाहन को भारतीय बाजार में अगस्त-सितंबर के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है और कीमत मौजूदा R 1300 GS की 20.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की संभावना है।