
BMW की R 1250 RT और K 1600 रेंज की प्री-बुकिंग शुरू, जानें कब होगी लॉन्च
क्या है खबर?
BMW मोटरराड इंडिया ने 2022 R 1250 RT और K 1600 रेंज का हाल ही में टीजर जारी किया था और अब कंपनी ने इनकी प्री-बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है।
इन बाइक्स को इस साल मई में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा।
आपको बता दें कि BMW की बाइक में एक आक्रामक डिजाइन, कई डिजिटल फीचर्स और जबरदस्त बॉक्सर-ट्विन इंजन दिया गया है।
आइये इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।
डिजाइन
मस्कुलर लुक में आई हैं सारी बाइक
BMW R 1250 RT के लुक की बात की जाए तो इसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, एक लंबा साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट, पैनियर्स, गोल्डन रंग के फ्रंट फोर्क्स और एक उभरी हुई पारदर्शी विंडस्क्रीन है।
बाइक में लाइटिंग के लिए एक ऑल LED सेटअप, एक ब्लूटूथ-इनेबल्ड 10.25-इंच फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल और कास्ट एल्युमीनियम व्हील्स दी गई है।
यह 25 लीटर ईंधन स्टोर कर सकती है और 279 किलोग्राम वजन के साथ आती है।
इंजन
दमदार इंजन के साथ आती हैं बाइक्स
BMW भारत में K 1600 रेंज की चार में से तीन टूरिंग बाइक पेश कर रही है।
बाइक्स में एक 1,649cc, इन-लाइन 6-सिलेंडर इंजन है जो 6,750rpm पर 158bhp की पावर और 5,250rpm पर 179Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं, R 1250 RT एक 1,254cc के 2-सिलेंडर बॉक्सर इंजन से चलता है, जो 7,750rpm पर 134bhp और 6,250rpm पर 143Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है।
फीचर्स
मिलते हैं तीन राइडिंग मोड
सवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए BMW R 1250 RT को ABS प्रो, क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल के साथ डिस्क ब्रेक से लैस किया गया है।
साथ ही इसमें हिल-स्टार्ट कंट्रोल, अडेप्टिव टर्निंग लाइट और तीन राइड मोड भी उपलब्ध हैं।
मोटरबाइक पर सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ 37mm फोर्क्स और पीछे की तरफ एक कास्ट एल्यूमीनियम सिंगल साइड स्विंगआर्म दिया गया है।
कीमत
क्या होगी कीमत?
अमेरिका में BMW R 1250 RT की शुरुआती कीमत 19,695 डॉलर (लगभग 14.7 लाख रुपये) है।
भारत में आने पर ब्रांड BMW फाइनेंशियल सर्विसेज के माध्यम से अपनी बाइक को पेश करेगी और कुछ अधिक कीमत पर आ सकती है।
वहीं, नए 2022 BMW के 1600 GT और के 1600 GTL मॉडल देश में 28 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना है। कीमत की सही जानकारी के लिए इनके लॉन्च होने तक इंतजार करना होगा।