नई BMW R 12 और R 12 नाइनटी भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
BMW मोटरराड ने भारतीय बाजार में नई R 12 और R 12 नाइनटी बाइक लॉन्च कर दी हैं। इस बाइक्स को कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से लाया जाएगा और सितंबर में इनकी डिलीवरी से शुरू होगी। दोनों मोटरसाइकिल्स में कॉस्मेटिक्स के साथ-साथ मैकेनिकल बदलाव किए गए हैं। अब ये दोपहिया वाहन रियर फ्रेम के साथ सिंगल-पीस ट्यूबलर ब्रिज स्टील स्पेसफ्रेम से लैस हैं, जिससे वजन कम होने के साथ एयरबॉक्स का आकार भी बढ़ गया है।
ऐसा है दोनों बाइक्स का डिजाइन
R 12 क्रूजर R 18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल से प्रेरित है, जिसमें रेक-आउट फ्रंट एंड, एक सिंगल सीट, बार एंड मिरर और एक ट्यूबलर हैंडलबार मिलता है। इसके अलावा, दोहरे एग्जॉस्ट पाइप भी इसे आकर्षक बनाते हैं और यह 3 रंग- ब्लैक स्टॉर्म मेटैलिक, एवस सिल्वर मेटैलिक और एवेंचुरिन रेड मेटैलिक में उपलब्ध है। दूसरी तरफ रेट्रो लुक वाली R12 नाइनटी में एक बॉक्सी, एल्यूमीनियम टैंक, ब्रश्ड और क्लियर-कोटेड साइड पैनल, सिंगल-साइडेड पीशूटर-स्टाइल ड्यूल एग्जॉस्ट और खूबसूरत दिखने वाले स्पोक व्हील हैं।
दोनों मोटरसाइकिल्स में मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर
दोनों लेटेस्ट बाइक्स में सस्पेंशन के लिए सामने USD फोर्क और पीछे एक तरफा स्विंगआर्म से जुड़ी मोनोशॉक यूनिट है। R 12 नाइनटी आगे एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क्स से लैस है, जबकि पीछे पैरालेवर स्विंगिंग आर्म है। ब्रेकिंग के लिए दोनों में ABS प्रो के साथ आगे ट्विन-डिस्क और पीछे 4-पिस्टन मोनोब्लॉक ब्रेक कैलिपर्स के साथ सिंगल-डिस्क दी गई है। इसके अलावा डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, कीलेस राइड, इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल, क्लासिक राउंड इंस्ट्रूमेंट्स के साथ USB-C जैसे फीचर हैं।
R12 और R12 नाइनटी की लाखों में है कीमत
BMW बाइक्स में 1,170cc, एयर/ऑयल-कूल्ड बॉक्सर इंजन दिया है, जो R 12 नाइनटी में 7,000rpm पर 107bhp की पावर 6,500rpm पर 115Nm का टॉर्क पैदा करता है। R 12 में 6,500rpm पर 93bhp और 6,000rpm पर 110Nm रह जाता है। दोनों में 3 राइडिंग मोड- रेन, रोड और डायनामिक उपलब्ध हैं, जबकि R 12 नाइनटी में रोल और रॉक मोड अतिरिक्त हैं। R 12 और R 12 नाइनटी की कीमत क्रमश: 19.90 लाख और 20.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।