अगले हफ्ते आ रहा BMW का इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी ने किया टीजर जारी
लोगों के बढ़ते रुझान को देखते हुए BMW मोटर्राड भी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में प्रवेश कर चुकी है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह 7 जुलाई को अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करेगी। इस नए टू-व्हीलर को BMW CE-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर कहा जाएगा। कंपनी के ट्विटर हैंडल पर एक छोटा टीजर वीडियो जारी किया गया है जो स्कूटर और उसके नाम के बारे में जानकारी देता है। आइये, जानते हैं इसके बारे में।
डुकाटी स्पोर्ट 1000 से प्रेरित है लुक
नए स्कूटर के डिजाइन के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। टेस्टिंग के दौरान ली गई तस्वीरों से अनुमान है कि इसमें चौड़े V-शेप्ड LED हेडलैंप के साथ फ्रंट काउल के सेंटर में इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स होगी। इसके अलावा रेडियल कैलिपर्स के साथ ड्यूल फ्रंट डिस्क और फ्यूचरिस्टिक बॉडीवर्क के नीचे टेलिस्कोपिक फोर्क्स की एक जोड़ी को शामिल किया गया है। वहीं, इस स्कूटर का डिजाइन डुकाटी स्पोर्ट 1000 बिपोस्टो से प्रेरित लगता है।
यहां देखें टीजर
ये फीचर्स मिल सकते हैं स्कूटर में
डिजिटल फीचर के रूप में इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बेल्ट-ड्राइव सिस्टम को जोड़ा गया है। उत्पादन के मामले में स्कूटर सेगमेंट में यह सबसे बड़ी स्क्रीन होने की संभावना है। CE-04 के ज्यादातर फीचर्स को अभी सामने नहीं लाया गया है।
150 किमी की रेंज मिलने की है उम्मीद
बताया जा रहा है कि यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 150 किमी की दूरी तय कर सकता है। बता दें कि पहली बार इसे कॉन्सेप्ट के रूप में साल 2020 में पेश किया गया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह स्कूटर BMW C इवॉल्यूशन के मौजूदा वेरिएंट की तरह हो सकता है, जिसकी अधिकतम स्पीड 130 किमी प्रति घंटे है। CE नाम BMW मोटर्राड की इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के लिए रजिस्टर किया गया है।