
BMW की M340i एक्सड्राइव शैडो जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानिए खासियत
क्या है खबर?
जर्मनी की वाहन निर्माता BMW अपनी M340i एक्सड्राइव शैडो कार को उतारने की तैयारी कर रही है।
इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना है।
इस लेटेस्ट कार में नया ग्रिल, नए हेडलैंप्स के साथ नए डिजाइन के फ्रंट और रियर बम्पर, 19-इंच एलॉय व्हील्स और एक फिक्स्ड रियर विंग मिलेगी।
अन्य फीचर्स में एक 360-डिग्री कैमरा, 14.9 इंच का कर्व्ड टचस्क्रीन और आईड्राइव इंटरफेस पर चलने वाला 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल होगा।
रफ्तार
4.4 सेकेंड में पकड़ लेगी 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार
M340i एक्सड्राइव शैडो को 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है।
इसमें 3.0-लीटर, इनलाइन-6 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 374hp की पावर और 500Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।
दावा किया जा रहा है कि केवल 4.4 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार हासिल कर लेगी।
इसे 72 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया जा सकता है।