नए लुक के साथ आएगा BMW की इलेक्ट्रिक SUV iX3 का फेसलिफ्ट वर्जन
BMW ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV कार iX3 को दुनियाभर में पेश कर दिया है। इसमें 2021 की BMW i4 और BMW iNEXT जैसे मॉडलों की झलक देखने को मिलेगी । BMW ने अपनी iX3 इलेक्ट्रिक कार के 2022 मॉडल को अंदर और बाहर कुछ कॉस्मेटिक के साथ बाजार में पेश किया है। इसमें नए फ्रंट और एक नए डिजिटल ड्राइवर के डिस्प्ले के साथ बेहतरीन केबिन मिलता है। आइये जानते है इस कार के बारे में।
नई किडनी ग्रिल और नई लाइटनिंग के साथ आएगी कार
फेसलिफ़्टेड BMW iX3 में आकर्षक बोनट, संशोधित किडनी ग्रिल, चौड़ा एयर डैम और स्लिमर मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। इनमें एम स्पोर्ट पैकेज के साथ 19-इंच के अलॉय या एम-ब्रांडेड 20-इंच के पहिए शामिल हैं। एक शार्क फिन एंटीना, एक रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और नए ग्राफिक्स के साथ रैप-अराउंड एलईडी टेललाइट्स पीछे की तरफ इसे और भी शानदार लुक देती है। यह कार 6.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
मिलेगी 460km की लम्बी रेंज
iX3 में 80kWh की बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर उपलब्ध है जो 282hp की पावर और 400Nm का टार्क जनरेट करता है। बैटरी 150kW फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करती है और सिंगल चार्ज पर 460km की रेंज देती है।
डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और संशोधित इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ आएगी कार
2022 BMW iX3 में लेदर सीटों के साथ एक बड़ा केबिन, एक 3-स्पोक मल्टीफ़ंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और सेंट्रल कंसोल के साथ नए गियर लीवर दिए गए हैं। कार में 12.3 इंच का पूर्ण-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और नए कनेक्टिविटी विकल्पों के सपोर्ट के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी उपलब्ध है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस चार पहिया वाहन में कई एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा और EBD के साथ ABS भी दिए गए हैं ।
क्या है कीमत?
2022 BMW iX3 की आधिकारिक कीमत और उपलब्धता की जानकारी लॉन्च के समय दी जाएगी। इसकी अनुमानित कीमत 65 लाख रुपये है। इस इलेक्ट्रिक वाहन का उत्पादन सितंबर से चीन में कंपनी के शेनयांग प्लांट में शुरू होगा।