Page Loader
BMW iX1 इस साल अंत तक भारत में होगी पेश, देगी 440 किलोमीटर की रेंज 
BMW iX1 भारत में इस साल अंत तक लॉन्च होगी (तस्वीर: BMW)

BMW iX1 इस साल अंत तक भारत में होगी पेश, देगी 440 किलोमीटर की रेंज 

Sep 05, 2023
05:14 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW की अब तक की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार iX1 भारतीय बाजार में इस साल के अंत तक पेश होगी। यह कंपनी की सबसे लोकप्रिय और छोटी SUV X1 का इलेक्ट्रिक वर्जन है। इसके आने के बाद कंपनी का लग्जरी इलेक्ट्रिक कार पोर्टफोलियो और मजबूत हो जाएगा। अभी तक कंपनी देश में i4 सेडान, iX SUV और i7 लिमोसिन बेचती है और इनके दम पर उसने बाजार में 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी हासिल की है।

खासियत 

ऐसा होगा iX1 का लुक 

BMW iX1 का डिजाइन और लुक इसके ICE मॉडल के समान ही होगा, लेकिन फ्रंट ग्रिल और एग्जॉस्ट नया होगा और इंटीरियर में भी बदलाव देखने को मिलेगा। लेटेस्ट कार के केबिन में इंस्ट्रूमेंटेशन और इंफोटेनमेंट के लिए घुमावदार डिस्प्ले मिलेगा और इंफोटेनमेंट स्क्रीन का आकार 10.7-इंच और ड्राइवर डिस्प्ले 10.25-इंच की होगी। इसमें एक 12-स्पीकर हरमन-कार्डन ऑडियो सिस्टम भी पेश किया जा सकता है। सुरक्षा के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) मिलने की पूरी संभावना है।

कीमत 

कितनी होगी iX1 की कीमत? 

BMW iX1 एक्सड्राइव 30 में ड्यूल-मोटर सेटअप मिलेगा, जो 313hp की पावर और 495Nm टॉर्क पैदा करती है। इसमें ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) की सुविधा भी मिलेगी, जो इसे 5.6 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी। इसमें 66.5kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलेगा, जो सिंगल चार्ज में 440 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। आगामी नई iX1 की कीमत 60 से 65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की संभावना है।