BMW iX1 इलेक्ट्रिक SUV कल होगी भारत में लॉन्च, क्या मिल सकते हैं फीचर्स?
जर्मन कंपनी BMW कल (28 सितंबर) भारत में अपनी नई iX1 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की देश में यह चौथी इलेक्ट्रिक कार एंट्री-लेवल BMW X1 SUV पर आधारित है। यह लग्जरी कार निर्माता का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक वाहन होने की भी उम्मीद है। iX1 को पिछले साल सिंगल-मोटर में ईड्राइव20 और ड्यूल-मोटर और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ एक्सड्राइव30 वेरिएंट में वैश्विक स्तर पर उतारा था। भारतीय बाजार में एक्सड्राइव30 वेरिएंट पेश किए जाने की संभावना है।
ICE वर्जन के समान ही है इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो BMW iX1 इलेक्ट्रिक SUV काफी हद तक अपने ICE वर्जन जैसी ही दिखती है। बदलाव के तौर पर इसमें हनीकॉम्ब मेश डिजाइन के साथ बंद ग्रिल नजर आती है। गाड़ी के शानदार केबिन में डैशबोर्ड पर 10.25-इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ टच फंक्शन के साथ 10.7-इंच की घुमावदार स्क्रीन मिलेगी है। इसके अलावा, लेटेस्ट कार में वायरलेस चार्जिंग और वॉयस कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
सिंगल चार्ज में देगी 438 किलोमीटर तक की रेंज
आगामी इलेक्ट्रिक SUV में 64.7kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलेगा, जो एक बार चार्ज करने पर 438 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप गाड़ी को 313bhp की पावर और 494Nm का पीक टॉर्क देगा। इससे यह 180 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से 5.6 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में 65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।