Page Loader
BMW ला रही इलेक्ट्रिक सेडान i7 का दमदार M70 वेरिएंट, जल्द देगी दस्तक 
BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडान का दमदार M70 वेरिएंट पेश करने की तैयारी में है (तस्वीर: ट्विटर@DrewChrist87)

BMW ला रही इलेक्ट्रिक सेडान i7 का दमदार M70 वेरिएंट, जल्द देगी दस्तक 

Jul 06, 2023
06:19 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता BMW अपनी इलेक्ट्रिक सेडान i7 का नया रेंज-टॉपिंग M70 वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले कंपनी की अब तक की सबसे दमदार इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानकारी सामने आई है। लेटेस्ट कार में M फ्रंट और रियर बंपर, M साइड स्कर्ट, M मिरर, ब्लू ब्रेक कैलिपर्स के साथ 21-इंच M अलॉय व्हील, M बैज के साथ ब्लैक फ्रंट ग्रिल, ग्लॉस ब्लैक विंडो लाइन ट्रिम और M रियर स्पॉइलर मिलेगा।

खासियत 

ये मिलेंगे नई i7 M70 में फीचर्स 

BMW i7 M70 में रंगों के साथ इंटीरियर अपहोल्स्ट्री के कई विकल्प भी मिलेंगे। वहीं यह गाड़ी M स्टीयरिंग, M फुटरेस्ट और M पावरबूस्ट एनीमेशन के साथ आएगी। साथ ही यह थिएटर स्क्रीन, विल्किंस डायमंड सराउंड साउंड ऑडियो सिस्टम, 4-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाओं से लैस होगी। इसमें 101.7kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलेगा, जो 560 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसे i7 xDrive60 की 1.95 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत से ज्यादा पर उतारा जा सकता है।