BMW ने पेश किया एक्सटेंडेट वारंटी प्रोग्राम, इन बाइक्स पर मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता BMW मोटरराड ने अपनी 300cc बाइक्स खरीदारों के लिए एक एक्सटेंडेट वारंटी प्रोग्राम पेश किया है।
यह ऑफर केवल BMW G 310 R, G 310 GS और G 310 RR के लिए ही मान्य है। इस वारंटी प्रोग्राम की कीमत 5,999 रुपये है और यह बिना किसी किलोमीटर की बाध्यता के 5 साल तक के लिए वैध है।
इस वारंटी अवधि के दौरान ग्राहक दोपहिया वाहन की मरम्मत पर फायदा उठा सकते हैं।
पात्रता
ये ग्राहक होंगे प्रोग्राम का फायदा उठाने के पात्र
BMW की यह एक्सटेंडेट वारंटी अवधि मानक वारंटी के खत्म होने के बाद शुरू होगी, जो 24 महीने के लिए वैध होती है।
बाइक निर्माता ने कहा है कि इस वारंटी प्रोग्राम के लिए वे ही ग्राहक पात्र होंगे, जो अपनी बाइक को कंपनी के सर्विस सेंटर्स के निर्धारित मानकों के हिसाब से रखरखाव, निरीक्षण और सर्विस कराएंगे।
इसके अलावा यह ऑफर स्पोर्टिंग इवेंट के लिए उपयोग की जाने वाली BMW बाइक्स पर मान्य नहीं है।
वारंटी क्लेम
केवल इन खराबियों पर मिलेगा क्लेम
कंपनी ने यह भी बताया है कि वारंटी क्लेम की भरपाई केवल पैकेज समाप्त होने तक ही की जा सकती है। वारंटी पैकेज का लाभ उठाने से पहले की गई कोई भी मरम्मत इस प्रोग्राम में कवर नहीं की जाएगी।
इसके अलावा BMW केवल बाइक में होने वाली अचानक होने वाली मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल खराबी की ही भरपाई करेगी। पैकेज में पुर्जों की नियमित टूट-फूट शामिल नहीं है, जिसकी जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर दी गई है।